TRENDING TAGS :
मुन्ना बजरंगी मर्डर: पत्नी ने दी पूर्व सांसद के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने बरामद की पिस्टल
लखनऊ: डॉन मुन्ना बजरंगी की सोमवार को बागपत जेल के अंदर दस गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या का शक उनकी पत्नी सीमा सिंह ने पूर्व में ही प्रेस कांफ्रेंस करके जता दिया था। हत्या के बाद सीमा सिंह ने अपने वकील एडवोकेट विकास श्रीवास्तव के माध्यम से तहरीर देकर बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, उनके साथी प्रदीप सिंह और प्रदीप सिंह के पिता रिटायर्ड डिप्टी एसपी जी एन सिंह पर हत्या का षडयंत्र रचने और अपने राजनीतिक आकाओं और आपराधिक मित्रों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।
पिस्टल भी बरामद
एडीजी लॉ एंड आर्डर ने पुष्टि की है कि जिस पिस्टल से मुन्ना बजरंगी पर फायरिंग करके हत्या की गई, उसे बरामद कर लिया गया है। इतना ही नहीं पिस्टल के साथ-साथ घटना में प्रयोग हुई 10 बुलेट के खोखे, 2 मैगजीन और 22 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। बरामद पिस्टल पर 7.62(32) अंकित है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!