TRENDING TAGS :
ज्यां-पियरे, जे फ्रैसर स्टाडर्ट और बर्नार्ड फेरिंगा को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
स्टॉकहोम: साल 2016 का केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज दुनिया की सबसे छोटी मशीनों के डेवलपमेंट के लिए दिया गया है। फ्रांस के ज्यां-पियरे सोवेज, ब्रिटेन के जे फ्रैसर स्टाडर्ट और नीदरलैंड के बर्नार्ड फेरिंगा को ये पुरस्कार दिया जाएगा। बुधवार को आणविक मशीनों के विकास के लिए नोबेल प्राइज दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस फील्ड में इन तीनों वैज्ञानिकों द्वारा किए गए काम से आने वाले समय में नए मटीरियल, सेंसर और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम बनाने की दिशा में खासा मददगार साबित होगा।
ये भी पढ़ें ...डेंकन हेल्डन, डेविड थोलुज और कोस्टरलिट्ज को मिलेगा फिजिक्स का नोबेल प्राइज
ज्यूरी ने कहा, 'उन्होंने नियंत्रणीय गति के साथ अणुओं का विकास किया जो ऊर्जा के संचार होने पर किसी लक्ष्य को पूरा कर सकती हैं।' उसने कहा, आणविक मोटर उसी स्तर का है जो 1830 के दशक में इलेक्ट्रॉनिक मोटर का था जब वैज्ञानिकों ने कई घूमते क्रैंक और पहियों को पेश किया था। हालांकि वे इस बात से अवगत नहीं थे कि वे इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन, वाशिंग मशीन, पंखों और फूड प्रोससर की बुनियाद रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें ...ऑटोफैगी पर रिसर्च के लिए योशिनोरी ओसुमी को मिलेगा मेडिकल का नोबेल प्राइज
ज्यूरी ने कहा कि 'आणविक मशीनें नई सामाग्री, सेंसर और ऊर्जा भंडारण प्रणाली जैसी चीजों के विकास में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।' तीनों विजेता 80 करोड़ क्रोनर (933,000 डॉलर) की पुरस्कार राशि साझा करेंगे। 'रॉयल स्वीडिश अकैडमी आॅफ साइंसेज' ने बताया कि इन लोगों ने नियंत्रणीय गति के साथ अणुओं के डिजाइन एवं संश्लेषण के लिए यह पुरस्कार अपने नाम किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!