TRENDING TAGS :
अब बिना आधार कार्ड नहीं बुक हो पाएगा ऑनलाइन रेल टिकट, जानें और क्या है खास
नई दिल्ली: टिकटों की बुकिंग में होने वाली धांधली को रोकने के लिए रेलवे जल्द ही आधार बेस्ड ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम शुरू करने जा रहा है। बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को रियायती टिकट लेने के लिए आधार कार्ड एक अप्रैल से अनिवार्य किया जा रहा है। रेल मंत्रालय में इसके लिए पिछले तीन महीने से ट्रायल जारी है।
रेलमंत्री ने रखा बिजनेस प्लान
-रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार (2 मार्च) को 2017-18 का नया बिजनेस प्लान सामने रखा।
-इसके तहत आधार बेस्ड टिकटिंग सिस्टम के बारे में बताया गया।
-रेलवे कैशलेस टिकटिंग सिस्टम भी लागू करेगा।
-इसके तहत 6 हजार पीओएस मशीन और एक हजार ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन देशभर में लगाई जाएंगी।
-मई में रेलवे एक इंटीग्रेटेड टिकटिंग ऐप भी लॉन्च करेगा।
-यह कैशलेश ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा।
क्या कहा रेल मंत्रालय ने?
-रेल मंत्रालय से जुड़े अफसरों ने बताया कि आधार नंबर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी होगा।
-मंत्रालय के इस कदम का मकसद धांधलीबाजों पर नकेल कसना है।
-अफसरों ने बताया कि रेलवे इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है।
-गौरतलब है कि रेलवे ने इस दिशा में पहले भी कई कदम उठाए हैं लेकिन वो जालसाजों को रोकने में कामयाब नहीं हो पाया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!