संजय मिश्रा ने ली लोकायुक्त पद की शपथ, अमर सिंह ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी

Newstrack
Published on: 31 Jan 2016 7:21 PM IST
संजय मिश्रा ने ली लोकायुक्त पद की शपथ, अमर सिंह ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी
X

लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त संजय मिश्रा को रविवार को गवर्नर राम नाईक ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई लेकिन राजभवन में सबके आकर्षण का केन्द्र समाजवादी पार्टी से निकाले गए अमर सिंह थे। गवर्नर ने राजभवन के गांधी सभागार में लोकायुक्त को शपथ दिलाई। इस तरह पूर्व लोकायुक्त एन. के. मेहरोत्रा का नौ साल 11 महीने का कार्यकाल खत्म हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने ईमानदार छवि वाले संजय मिश्रा को 28 जनवरी को लोकायुक्त नियुक्त किया था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 16 दिसंबर को वीरेन्द्र सिंह को यूपी का लोकायुक्त बनाया था। उनके खिलाफ दर्ज याचिका और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की उनके नाम पर आपत्ति के कारण उनकी नियुक्ति रद्द कर दी गई।

'कभी रात दिन हम दूर थे दिन रात का अब साथ हैं '

शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद अमर सिंह ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के पिछले शुक्रवार को उनके लिए दिए बयान ''अमर सिंह दल में नहीं दिल में हैं'' का उसी अंदाज में जवाब दिया। अमर सिंह ने कहा दिल दल से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है । दिल पवित्र होता है भले दल नहीं हो। उन्होंने एक गाने के दो लाइन भी गुनगुनाए 'कभी रात दिन हम दूर थे दिन रात का अब साथ है, वो भी इत्तेफाक की बात थी ये भी इत्तेफाक है'।

मुलायम से बढ़ रही है नजदीकियां

हाल के महीनों में अमर सिंह की नजदीकियां मुलायम सिंह तथा सीएम अखिलेश यादव के साथ कुछ ज्यादा ही बढी हैं। पिछले महीने हुए सेफैई महोत्सव में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर मौजूद अमर सिंह ने उन्हें केक खिलाया था।

सपा से राज्यसभा भेजे जाने की अटकलें

अमर सिंह जब-जब मुलायम या उनके बेटे अखिलेश से मिलते हैं उनके सपा में शामिल होने की चर्चा तेज हो जाती है ।अब एक बार फिर उसी चर्चा को बल मिला है। इसी के साथ अमर सिंह के सपा के टिकट पर राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा भी तेज हुई है। जुलाई में यूपी से राज्यसभा की 11 सीटें खाली हो रही हैं। चर्चा है कि अमर सिंह और जयाप्रदा को सपा राज्यसभा भेजेगी।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!