डायल 100 पर अश्लील कॉल्स की भरमार, लेडी पुलिस को देते हैं गालियां

Newstrack
Published on: 12 May 2016 11:33 PM IST
डायल 100 पर अश्लील कॉल्स की भरमार, लेडी पुलिस को देते हैं गालियां
X

मुजफ्फरनगर: आम लोगों को कोई तंग करे तो पुलिस प्रोटेक्ट करती है, लेकिन जब पुलिस ही विक्टिम हो जाए तो क्या किया जाए? जी हां, मुजफ्फरनगर पुलिस की तो यही कहानी है। यहां पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर महिला पुलिसकर्मियों से अश्लील बातें की जाती हैं। उन्हें गालियां दी जाती हैं।

नोट किए जा रहे नंबर

ऐसा भी नहीं है कि कभी-कभी ऐसा हो जाता हो, बल्कि हर दिन सैकड़ों कॉल्स इसी तरह की आ रही हैं। अब पुलिस ने एक रजिस्टर बनाया है जिसमें ऐसे नंबरों की डिटेल लिखी जा रही है। कुछ के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। हालांकि अभी तक किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें... 1090 की एंजेल ने दिखाई पॉवर, चैन स्नेचर से भिड़कर पहुंचाया जेल

अधिकतर कॉल्स परेशान करने वाली

-पुलिस लाइन स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम इंचार्ज गजेंद्र सिंह के अनुसार, यदि दिनभर में 300 कॉल्स आती हैं तो उनमें से 250 कॉल्स अश्लील बातों या गाली देने वाली होती हैं।

-इन कॉल्स की वजह से जरूरी कॉल छूट जाती है। अधिकारियों के संज्ञान में लगातार शिकायत आने के बाद अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

रजिस्टर में दर्ज की जा रही है कॉल की डिटेल्स रजिस्टर में दर्ज की जा रही है कॉल की डिटेल्स

दर्ज किया गया केस

-शुरुआत में 8-10 नंबरों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज किया गया है। आईपीसी की धारा 353- सरकारी काम में बाधा डालना, 354d मोबाइल फोन से अश्लील बातें करना, जैसी धाराएं लगाई गईं हैं।

क्या करें ड्यूटी है

-अश्लील फोन कॉल्स की वजह से परेशान कंट्रोल रूम में तैनात महिला पुलिसकर्मी लोकेंद्र के अनुसार, इस तरह की कॉल सुनने से काम से काम करना मुश्किल हो जाता है।

-कॉलर गंदी-गंदी गालियां देते हैं तो सिर में दर्द होने लगता है।

-ड्यूटी करने में परेशानी तो होती है, लेकिन क्या करें?

-गजेंद्र सिंह ने बताया कंट्रोल रूम में चार टेबल हैं। इन पर महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं।

-6 -6 घंटों की ड्यूटी होती है। कभी-कभी चारों टेबल इंगेज होते हैं।

-मिसाल के तौर पर यदि एक दिन में 300 कॉल्स आती हैं तो उनमें 50 कॉल्स ही सही होती हैं।

-इन कॉल्स से असुविधा तो होती ही है, सरकार ने जिस काम के लिए हमें यहां बैठाया है, वो काम हम सही से नहीं कर पाते हैं।

की जाएगी कड़ी कार्रवाई

-एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने कहा- इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। मुकदमा दर्ज कराया गया है। कई नंबर सामने आए हैं। उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-100 नंबर जनता की मदद के लिए है। इस पर इस तरह के कॉल्स को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!