नीतीश के शराबबंदी कार्यक्रम में लगे अश्लील ठुमके, लोग हुए बेकाबू

By
Published on: 29 Jun 2016 7:11 PM IST
नीतीश के शराबबंदी कार्यक्रम में लगे अश्लील ठुमके, लोग हुए बेकाबू
X

[nextpage title="next" ]noida nitish kumar

नोएडा: झारखंड, पश्चिम बंगाल और यूपी में पूर्वांचल की धरती से शराबबंदी का आह्वान कर चुके बिहार के सीएम नीतीश कुमार बुधवार को नोएडा कस्बा जेवर में शराबबंदी को लेकर एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां नीतीश कुमार के आने से पहले ही यह सभा जंग का मैदान बन गई। भारी भीड़ के कारण सभास्थल पर अव्यवस्था जैसा नजारा हो जाने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर रैली में आए लोगों को भगाने की कोशिश की।

अश्लील डांस देख भड़के लोग

-सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए आयोजकों ने डांस प्रोग्राम की व्यवस्था की थी।

-लड़कियों ने जैसे ही मंच पर भड़कीला डांस करना शुरू किया लोग बेकाबू होने लगे।

-सभा में हंगामा कर रहे लोगों को शांत रखने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

सीएम अखिलेश से यूपी में शराबबंदी की अपील

-नीतीश ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव से भी प्रदेश में शराब बंद करने की अपील की।

-नीतीश कुमार में कहा कि मैं सीएम अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं कि वो भी यूपी में बिहार की तर्ज पर शराब को बैन कर दे।

-इस फैसले के बाद उन्हें बहुत बड़ा जन समर्थन भी मिलेगा।

-नीतीश ने कहा आज बिहार के लोगों का हमारी सरकार 10 हजार करोड़ रुपए बचा रही है।

यह भी पढ़ें ... लोगों का है पूरा ख्याल बिहार की तरह शराब बंद नहीं करेंगे अखिलेश

-यूपी में 25 से 30 हजार करोड़ की शराब हर साल पी जाती है।

-अगर इस पर बैन लगेगा तो लोगों का जीवन खुशहाल होगा।

-इसका राजस्व पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

क्राइम रेट में आई कमी

-नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराब पाबंदी से अपराधों में भी कमी आई है।

-शराब पर पाबंदी लगने से बिहार में 30 प्रतिशत सड़क हादसे, 70 प्रतिशत फिरौती, 25 प्रतिशत रेप, महिला उत्पीड़न, लूट, चोरी, हत्या आदि के मामले कम हुऐ हैं।

-बिहार में अब शाम होते ही शांति हो जाती है।

सीएम अखिलेश यादव को शराबबंदी पर लिखा पत्र

-नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने यूपी के सीएम अखिलेश यादव को भी यूपी में शराब पर पाबंदी लगाने को लेकर एक पत्र लिखा है।

-उन्होंने कहा कि शराब को सभी धर्मो में बुरा कहा गया है।

-नीतीश ने कहा कि यूपी में गन्ने की खेती अधिक होती है। इससे इथनोल बनाना चाहिये।

-जिससे किसानों को अधिक लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें ... अमर सिंह बोले- मैं हूं मुलायमवादी, समाजवाद को नहीं जानता

योगा तभी होगा पूरा जब शराब पर लगेगी पाबंदी

-नीतीश कुमार ने कहा कि योग निजी है, इसका दिखावा नही करना चाहिए

-योग तभी पूर्ण होगा जब केंद्र सरकार शराब पर पाबंदी लगाए।

किसान खुशहाल नहीं, तो देश खुशहाल नहीं

नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों से वादा किया था कि किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत लाभ जोड़कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ, किसान खुशहाल नहीं तो देश खुशहाल नहीं है।

नीतीश कुमार ने कहा कि अब केंद्र सरकार ने विदेशी पूंजी के लिए शत प्रतिशत छूट दी है, जिससे छोटे व्यापारियों को हानि होगी। नीतीश ने कहा कि अगर उनको लोगों को शराब से दूर करने के लिए, उनको समझाने के लिये गांव वाले बुलाएं तो वह वहां भी आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें ... राम गोपाल का 70वां बर्थडे, केक कटने के बाद पहुंंचे श्‍ािवपाल

आचार्य पंकज ने दिया था निमंत्रण

नोएडा इलाके में शराबबंदी को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आचार्य पंकज पिछले दिनों अपने समर्थकों के साथ पटना आए थे और उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। उन्होंने जदयू की सदस्यता भी ग्रहण की थी। उनके ही आमंत्रण पर नीतीश कुमार बुधवार को नोएडा आए थे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए और फोटोज ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

dance

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bihar cm noida

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

nitish-cm

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

jdu-nitish

[/nextpage]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!