TRENDING TAGS :
तंजील मर्डर:NIA ने जारी की संदिग्धों की गलत फोटो, बाद में दी क्लीन चिट
बिजनौर: डीएसपी तंजील अहमद की हत्या के मामले में एनआईए ने शादी की वीडियो से दो संदिग्धों की फोटो जारी की थी। मीडिया में ये फोटो आने के बाद इनमें से एक युवक पुलिस के सामने पहुंचा। उसने अपनी पहचान अर्शी अहमद निवासी स्योहारा बताई। एडीजी ने बयान लेने के बाद उसे क्लीन चिट दे दी।
मीडिया से बातचीत करता अर्शी अहमद
अर्शी ने फोटो में लाल रंग की शर्ट पहनी थी। उसे परिवार या फिर कैटरिंग के लोगों ने पहचानने से इनकार किया था। इसके बाद एनआईए ने उसे संदिग्ध बताकर फोटो जारी कर दिया था। फोटो में दिख रहे दूसरे युवक का अभी कुछ पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें... तब मुलायम देख रहे थे माधुरी का डांस, अब IPS मैदान में पीते रहे शराब
क्या कहा अर्शी ने?
-दुल्हन की मां और मेरी मां बचपन की दोस्त हैं। हमारे पास शादी का कार्ड आया था। मैं भी शादी में गया था। मैं दिल्ली में रहता हूं। इसलिए कोई मुझे पहचान नहीं पाया।
-बिना पूरी तहकीकात के फोटो वायरल नहीं करनी चाहिए थी। मीडिया को भी जानकारी के बिना मेरी फोटो नहीं दिखानी चाहिए।
-एसपी और एडीजी साहब ने मुझे कहा कि पहचान नहीं होने की वजह से ही आपको फोटो सामने आई थी।
यह भी पढ़ें... NIA के DSP तंजील की हत्या: पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली ले जाया गया शव
क्या है मामला
-एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद की शनिवार रात स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
-तंजील अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।
-पठानकोट हमले की जांच से जुड़े तंजील की हत्या के पीछे आतंकी कनेक्शन का शक भी जताया जा रहा है।
-एनआईए और यूपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!