Advertisement
TRENDING TAGS :
आक्सीजन गैस सिलेंडर फटा, जौनपुर में आधा दर्जन की मौत, आठ गंभीर
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने घोषणा किया है कि आक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता धनराशि दी जायेगी।
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार की मदद का डीएम का एलान
जौनपुर। जौनपुर थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित जगदीशपुर में आज सायं काल 6 बजे के आसपास आक्सीजन गैस का सिलेंडर फटने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। लगभग आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने घोषणा किया है कि आक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता धनराशि दी जायेगी।
तीन घायलों की हालत गंभीर
घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
जौनपुर जिला प्रशासन के अनुसार जगदीश पुर में एक पटेल के मकान में किराए पर लेकर विजय सिंह नामक ब्यक्ति अपने पत्नी सुमन सिंह के नाम से आक्सीजन गैस की एजेंसी लेकर गैस की आपूर्ति प्राईबेट अस्पतालों में करता था।
आज सायं काल 6 बजे के आसपास अचानक एक सिलेंडर फट गया जिससे पूरा मकान ही ध्वस्त हो गया । धमाका इतना जबरदस्त था कि सड़क से जा रही एक छात्रा चपेट में आ गई जिसमें उसकी भुजाएं उड़ गई उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
इसके अलावा मकान में काम करने वाले पांच श्रमिक गिरे मकान के मलबे में दब गए थे जिससे उनकी भी मौत हो गई।
जेसीबी मशीन से सभी शवों को बाहर निकाला गया
घटना की सूचना पर पहुंचे प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से सभी लाशों को बाहर निकलवाया है। लाशों में कई लाशें टुकड़ों में निकाली गई है सभी लाशों को पीएम हाउस भेजा गया है। समाचार प्रेषण तक लाशों की शिनाख्त नहीं कराती जा सकी है।
घायलों को जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायलों के बिषय में बताया गया है कि वे वहीं बगल स्थित मकान में श्रमिक का काम कर रहे थे। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है इसमें गंभीर घायलों को वाराणसी बेहतर उपचार हेतु भेजे जाने की बात प्रशासन ने बताया है।
घटना की सूचना पर डीएम, एसपी सहित एसडीएम सदर सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीईओ सिटी, एस ओ लाईन बाजार सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत कार्य किया है।
इस दुर्घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल छा गया था हर तरफ चीखने चिल्लाने की आवाज़ आ रही थी। सम्भावित परिजन अपनों की तलाश कर रहे थे।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!