TRENDING TAGS :
सत्ता में बने रहने का हक खो चुकी है मोदी सरकार : कांग्रेस
नई दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के हालात और पाकिस्तान के साथ संबंधों को 'खराब तरीके से संभालने' का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में बने रहने का अधिकार खो चुकी है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां कहा, "पाकिस्तान नीति एक विरोधाभास है क्योंकि कोई पाकिस्तान नीति है ही नहीं। हमारे पास जो है वह अभी तत्काल के मूड के हिसाब से तय होने वाली क्षणिक, बिना सोची-समझी प्रतिक्रिया है।"
ये भी देखें : नवाज़ शरीफ की रिहाई में सऊदी अरब का हाथ नहीं: फवाद चौधरी
कांग्रेस ने यह बयान गुरुवार को विदेश मंत्रालय द्वारा इस बात की पुष्टि किए जाने के बाद दिया कि संयुक्त राष्ट्र की सालाना महासभा से इतर भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात होगी।
लेकिन, शुक्रवार को भारत सरकार ने इस वार्ता को रद्द करने का ऐलान किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीमा पर एक जवान की हत्या और आतंकवादियों का महिमामंडन करने वाला डाक टिकट जारी कर पाकिस्तान ने साफ कर दिया है कि वह सुधरने वाला नहीं है।
ये भी देखें : कश्मीर : J&K में पुलिसकर्मियों के इस्तीफे की खबर झूठ, वायरल हुआ वीडियो
सिंघवी ने कश्मीर में बीते चौबीस घंटे में स्पेशल पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की हत्या पर सरकार की 'चुप्पी' पर सवाल उठाया।
उन्होंने कहा, "हमारे पास पूरी चुप्पी है या खोखले शब्द हैं। देश जानना चाहता है कि राष्ट्र के मुकुट (जम्मू एवं कश्मीर) को लेकर प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी क्या कर रही है। इसकी नाक के नीचे जो हो रहा है, वह भयावह है।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!