TRENDING TAGS :
पाक ने कहा- हमारी धरती आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं
चीन के आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आतंकवाद का मुद्दा उठने पर पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तान ने आतंकवाद पर ब्रिक्स देशों के उस घोषणापत्र को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तानी में आतंकवादी संगठन क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।
इस्लामाबाद : चीन के आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आतंकवाद का मुद्दा उठने पर पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तान ने आतंकवाद पर ब्रिक्स देशों के उस घोषणापत्र को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के लिए पनाहगाह नहीं है। देश में कुछ ही आतंकी संगठन बचे हैं, उनका भी हम सफाया कर रहे हैं। दरअसल, ब्रिक्स द्वारा जारी घोषणापत्र में पहली बार पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों और उनके द्वारा की जाने वाली हिंसा का जिक्र करते हुए चिंता व्यक्त की गई है।
यह भी पढ़ें .. ब्रिक्स: PM मोदी ने फिर उठाया आतंक का मुद्दा, जलवायु परिवर्तन पर भी बोले
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तागीर खान ने कहा कि जिन संगठनों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं, उन्हें हम खत्म कर रहे हैं। पाकिस्तान किसी भी तरह के आतंकवादी संगठन के लिए सुरक्षित आश्रय नहीं है।
बता दें कि ब्रिक्स में जिन आतंकवादी संगठनों पर बात हुई उनमें जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा का नाम शामिल है। इन दोनों आतंकवादी संगठनों ने भारत में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें .. ब्रिक्स ने माना: पाकिस्तान के लश्कर और जैश से है दुनिया को खतरा
इसके अलावा ब्रिक्स में हक्कानी नेटवर्क जिसके तार अफगान तालिबान से जुड़े हैं, पर भी चर्चा हुई। चीन ने भी आतंकवाद को खत्म करने की पहल में हामी भरते हुए साथ आने के संकेत दिए।
गौरतलब है कि 43 पृष्ठों वाला घोषणापत्र ब्रिक्स के पूर्ण सत्र में पारित किया गया और इसमें क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति के साथ ही तालिबान, आईएसआईएस, अलकायदा और उसके सहयोगी संगठनों ईस्टर्न तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट, इस्लामिक मूवमेंट आफ उज्बेकिस्तान, हक्कानी नेटवर्क, लश्करे तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और हिज्ब-उत-तहरीर द्वारा की जाने वाली हिंसा पर चिंता व्यक्त की गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!