TRENDING TAGS :
Newstrack.com के पास तन्वी का आधार कार्ड, इस वजह से अफसर ने लगाए थे Objection
लखनऊ: राजधानी का चर्चित पासपोर्ट प्रकरण इस समय सोशल मीडिया और अखबारों की सुर्खियां बना हुआ है। लेकिन इस प्रकरण से जुड़े अहम दस्तावेज newstrack.com के पास उपलब्ध हैं। हमारे हाथ तन्वी सेठ का आधार कार्ड और उनके निकाहनामे की कॉपी है। जहां आधार कार्ड में उनका नाम तन्वी लिखा है, वहीं निकाहनामें में उनका नाम सादिया लिखा है। बस इसी वजह से लखनऊ के पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा ने आपत्तियां लगाते हुए हलफनामा देने को कहा था। जिस पर तन्वी सेठ और अनस सिद्दीकी ने विदेश मंत्रालय को ट्वीट करके हंगामा खड़ा कर दिया था। हालांकि विदेश मंत्रालय के दबाव में आनन फानन में आपत्तियों को दरकिनार करके पासपोर्ट जारी किया गया था।
इतना ही नहीं विकास मिश्रा का गोरखपुर तबादला भी कर दिया गया था, जिसे शनिवार को रोके जाने की खबर है। हालांकि अभी इनके ट्रांसफर की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। इतना ही नहीं तन्वी के नोएडा में रहने की बात भी सामने आई है, लेकिन फिलहाल इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है।
लखनऊ पुलिस की रिपोर्ट होगी अहम
मोहम्मद अनस सिद्दीकी और तन्वी सेठ ने लखनऊ के पते पर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। कैसरबाग थाना क्षेत्र के झाऊलाल की बगिया में मोहम्मद अनस सिद्दीकी अपने पिता मोहम्म्द अतहर सिद्दीकी के साथ निवास करने का दावा करते हैं। एसपी वेस्ट विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक पासपोर्ट अधिकारियों ने एड्रेस वैरिफिकेशन और अपराध संबंधी जांच के लिए पत्र भेजा है। जो पासपोर्ट बनवाने के लिए रूटीन का काम है। इस मामले में एलआईयू रिपोर्ट आगामी सोमवार को लगेगी। इसके बाद संबंधित थाने से पुलिस जांच करके अपनी रिपोर्ट पासपोर्ट अफसरों को सौंपेगी। उनहोंने बताया कि इस बात की जांच की जाएगी कि अनस सिद्दीकी व उनकी पत्नी कहां रहती हैं। फिलहाल नोएडा में तन्वी के निवास की कोई जानकारी नहीं मिली है।
पासपोर्ट अफसर ने खोली पोल
लखनऊ के पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि जब कोई पासपोर्ट के लिए अप्लाई करता है तो उनके कागज पोर्टल पर अपलोड किए जाते हैं। इन कागजों के आधार पर ही पासपोर्ट जारी करने या निरस्त करने का फैसला लेना होता है। मैंने जब तन्वी का आधार कार्ड और निकाहनामे को देखा तो उनसे कहा कि निकाहनामे में लिखे नाम को हलफनामे के साथ दाखिल कर दीजिए। इस बात को तन्वी सेठ मानने को तैयार नहीं थीं।
जाति धर्म में नहीं करते भेद भाव
विकास मिश्रा ने बताया कि उन्होंने तन्वी या अनस की जाति या धर्म को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। हम जाति धर्म में कोई भेद भाव नहीं करते हैं। उन्होने तन्वी और अनस के साथ भी कोई अभद्रता या भेद भाव नहीं किया था। बस नियम और कानून के तहत उनसे दस्तावेज मांगे थे, जिसकी उनहोंने पूर्ति नहीं की थी।
विकास मिश्रा के समर्थन में सोशल मीडिया पर मुहिम भी चल रही है। जो उनके तबादला रोकने और न्याय दिलाने के पक्ष में है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!




