TRENDING TAGS :
भारत के दबाव में झुका पाकिस्तान, मौलाना मसूद अजहर लिया गया हिरासत में
लखनऊ. आखिरकार दिल्ली का डिप्लोमेटिक प्रेशर काम आया. पाकिस्तान ने पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर को गिरफ्तार कर लिया है. मसूद अजहर के साथ ही कई अन्य लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.
इंटरपोल जाने की बात से पड़ा पाकिस्तान पर दबाव
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर अपनी पुराने ढर्रे पर चलते हुए पठानकोट आतंकी हमले से जुड़े सभी सबूतों को खारिज कर दिया था. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए इन सबूतों को इंटरपोल को सौंपने की तैयारी कर ली थी. इस मामले में भारत सरकार इंटरपोल से ब्लैक कार्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध करने की तैयारी में थी. भारत सरकार ने यह अहम् कदम उठाने का फैसला इसलिए लिया था ताकि पाकिस्तान इस बार सबूतों को इंटरनेशनल फोरम पर झुठला न सके.
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!