TRENDING TAGS :
आजमगढ़ से कन्नौज तक के हाई स्पीड "सफर" की पटकथा लिख गए पीएम मोदी
शारिब जाफरी
लखनऊ : मिशन 2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी ताक़त झोंक दी है। पीएम के यूपी के दौरों को देखते हुए ऐसा प्रतीत होने लगा है, कि भाजपा अब चुनावी मोड में हैं। पीएम ने पूर्वांचल से समाजवादी परिवार को घेरने की रणनीति तैयार की है। आज़मगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शिलान्यास समारोह में पीएम ने समाजवादी सरकार पर हमला बोलकर इसके संकेत भी दे दिए हैं। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की नज़र अब उन लोकसभा सीटों पर 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भाजपा हार गई थी। आज़मगढ़ लोकसभा सीट भी समाजवादी पार्टी की झोली में गई थी। अब पीएम ने पूर्वांचल से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के ख़िलाफ़ हमला बोल मिशन 2019 के लिए बिगुल फूँक दिया है।
दो दिन के प्रवास पर पीएम
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के यूपी प्रवास पर हैं। पूर्वांचल से पीएम ने मिशन 2019 का परोक्ष रूप से आगाज़ कर दिया है। समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ से पीएम ने समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला बोला है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बहाने पीएम ने समाजवादी पार्टी को घेरने की कोशिश की है। दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भाजपा आज़मगढ़ लोक सभा सीट हार गई थी। यही नहीं विधान सभा चुनाव 2017 में 403 विधान सभा सीटों में से भाजपा को 312 सीटें मिलीं थीं और भाजपा का वोट शेयर भी बढ़ा था।
आज़मगढ़ में पार्टी को 10 सीटों में से महज़ एक सीट ही मिली थी। अब मुलायम सिंह यादव के क़िले को ध्वस्त करने के लिए पीएम ने पूर्वांचल के आजमगढ़ को चुना है। दरअसल भाजपा प्रदेश भर में भाजपा की जीत और भारी समर्थन के बावजूद आज़मगढ़ की हार को किसी बदनुमा दाग़ की तरह देखती है। पीएम ने अब इस दाग को साफ़ करने के लिए फुल प्रूफ़ प्लॉनिंग तैयार की है।
समाजवादियों का गढ़ है आजमगढ़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूर्वांचल का दौरा भाजपा के लिहाज़ से बहुत अहम है। 2014 के चुनाव में एकतरफा नतीजों ने मोदी को देश का ताज सौंपा था। लेकिन आज़मगढ़, मैनपुरी, कन्नौज, फ़िरोज़ाबाद और बदायूँ सीट समाजवादी परिवार के बीच बंट गई थी। आज़मगढ़ और मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, बदायूँ से धर्मेंद्र यादव, कन्नौज से डिम्पल यादव और फ़िरोज़ाबाद से अक्षय यादव को जीत मिली थी। मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से इस्तीफा देकर आज़मगढ़ सीट अपने पास रखी थी। मैनपुरी उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप यादव उर्फ़ तेजू ने जीत हासिल की थी। इसके साथ अमेठी सीट से राहुल गाँधी और रायबरेली सीट से सोनिया गाँधी साँसद चुनी गई थीं। अब भाजपा ने हारी हुई सीटों को टारगेट करना शुरू कर दिया है। पीएम के आज़मगढ़ टारगेट करने से पहले ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अमेठी पहुँचकर अमेठी सीट पर भी निशाना साध चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़, मैनपुरी, कन्नौज, फ़िरोज़ाबाद, बदायूँ, अमेठी और रायबरेली सीट पर फोकस करेगी। भाजपा के लिए इन सीटों पर प्रतिष्ठा की लड़ाई होने वाली है। दरअसल आजमगढ़ से लेकर मैनपुरी, कन्नौज, फ़िरोज़ाबाद और बदायूँ सपा का गढ़ है, तो वहीं अमेठी और रायबरेली काँग्रेस के लिए नाक का सवाल है। ऐसे में इन सीटों पर लड़ाई बेहद दिलचस्प होनी तय है। या यूं कहें कि 340 किलोमीटर लम्बे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के ज़रिये पीएम आजमगढ़ से कन्नौज तक का सफर हाई स्पीड में तय करने की पटकथा आज़मगढ़ में लिख गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!