TRENDING TAGS :
बर्थडे पर मोदी को ‘सरप्राइज’ देंगे काशीवासी, शहर में हो रही है जोरदार तैयारी
वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 सितंबर को अपना 68 वां जन्मदिन मनाने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। लम्हा खास है, इसलिए काशीवासियों ने तैयारी भी खास कर रखी है। अपने सांसद के स्वागत में पूरा शहर सजधज कर तैयार हो रहा है। आलम ये है बाबतपुर से लेकर बीएचयू तक, शहर के हर कोने में स्वागत की भव्य तैयारी कर ली गई है। स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हक कोई अपने अंदाज में मोदी को बर्थडे गिफ्ट देना चाहता है।
बंटेंगे लड्डू, सजेगी रंगोली
भारतीय जनता पार्टी की ओर से मोदी के जन्मदिन पर जश्न की तैयारी है। इसके तहत शहर के सभी प्रमुख चौराहों को भव्य रुप दिया जाएगा। पार्टी के झंडे के साथ ही आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। यही नहीं स्कूली बच्चे चौराहों पर रंगोली बनाएंगे। इस मौके पर लोगों का मुंह मीठा कराने का भी इंतजाम है। पार्टी की ओर से 68 किलो लड्डू बनवाया जा रहा है। शहर में 68 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा और 68 मंदिरों में पूजा अर्चना होगी। चौराहों पर पिछले चार साल में हुए बदलाव की तस्वीर दिखे, इसके लिए भी विशेष प्लानिंग की गई है।
बर्थडे गिफ्ट देने की तैयारी में बुनकर
इस मौके पर शहर के शिल्पकारों ने भी मोदी को बर्थडे गिफ्ट देने की तैयारी की है। जीआई पंजीकृत मीरजापुरी हस्तनिर्मित दरी के मास्टरशिल्पी और राज्य पुरस्कार से सम्मानित वाराणसी के कछवां निवासी प्यारेलाल मौर्या ने 4X5 फुट की साइज में पंजा वीविंग विधि द्वारा कॉटन का ताना और 80 काउन्ट के सेमी स्टेट वुलेन बाना द्वारा दरी बनाई है। एजोफ्री कलर में रंग कर 15 दिन की मेहनत से तैयार की गई इस दरी में पीएम नरेंद्र मोदी का चित्र बना है। प्रधानमंत्री को इसे भेंट करने के लिए वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय में प्यारेलाल मौर्या ने प्रार्थनापत्र दिया है। यह कलाकृति अपने आप में अद्भुत है और देश के इतिहास में पंजा वीविंग विधि से परम्परागत ढंग से चित्र बनाने का प्रयास काशी की हस्तशिल्प का एक अद्भुत उदाहरण है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


