TRENDING TAGS :
पीएम मोदी की अपील- तेल उत्पादक पेमेंट शर्तों की करें समीक्षा
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने तेल उत्पादक देशों के तेल मंत्रियों और तेल कंपनियों के सीईओ के साथ एक अहम मीटिंग की है। इस मीटिंग में पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।
मीटिंग के बाद जारी बयान में कहा गया, उन्होंने पेमेंट टर्म्स की समीक्षा की गुजारिश की ताकि स्थानीय मुद्रा को अस्थायी राहत मिल सके।'
बयान में कहा गया है, 'पीएम मोदी ने अन्य बाजारों की तरह ही तेल बाजार में उत्पादकों और उपभोक्ताओं के बीच मजबूत साझेदारी की वकालत की। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से भारत की चिंताएं बढ़ी हैं क्योंकि इससे रिटेल पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम बहुत ज्यादा हो चुके हैं।
वहीं मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले एक वर्ष में कच्चे तेल की कीमत डॉलर के लिहाज से 50 प्रतिशत बढ़ चुकी है, जबकि रुपये के लिहाज से इसमें 70 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
अब देखना ये होगा कि पीएम की इस अपील के बाद कितना असर देखने को मिलता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!