NSG में अमेरिका देगा सपोर्ट, आज अमेरिकी संसद में मोदी का ADDRESS

Newstrack
Published on: 7 Jun 2016 8:17 PM IST
NSG में अमेरिका देगा सपोर्ट, आज अमेरिकी संसद में मोदी का ADDRESS
X

[nextpage title="next" ]

obama-modi व्हाइट हाउस में ओबामा ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया

वाशिंगटन: अमेरिका ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत की एंट्री को सपोर्ट करने का ऐलान कर दिया है। इस ग्रुप में शामिल होने पर इंडिया को नई तकनीक मिलने की राह साफ हो जाएगी। भारत इसके साथ ही मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रेजीम (एमटीसीआर) में भी दाखिल होने जा रहा है।

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की खुलकर तारीफ की और कहा कि दोनों देश आपसी हित के मुद्दों पर मिलकर काम करते रहेंगे। मोदी आज अमेरिकी संसद को संबोधित करने वाले हैं। अमेरिकी संसद ने ही साल 2005 में मोदी के अमेरिका आने पर रोक लगाई थी। जबकि, उसने अब खुद पीएम को संबोधित करने के लिए न्योता दिया है।

मंगलवार को व्हाइट हाउस में बराक ओबामा और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच लंबी मुलाकात हुई। दोनों के बीच हुई सातवीं मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। ज्वाइंट प्रेस क्रांफ्रेंस में ओबामा ने कहा कि आपसी हित के मुद्दों पर बात हुई। जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ ईंधन पर ध्यान दे रहे हैं। सिविल न्यूकिलियर सहयोग और साइबर सुरक्षा पर भी दोनों देश सहयोग करेंगे। उन्होंने भारत दौरों को यादगार भी बताया।

पीएम मोदी ने कहा...

एनएसजी और एमटीसीआर में अमेरिकी सपोर्ट के लिए मैं ओबामा का आभारी हूं। मैं कांग्रेस का भी बहुत आभारी हूं कि संबोधित करने को आमंत्रित किया। कई विषयों पर हमने बात की है। कूटनीति के साथ दोस्ती की भी अहमियत है। दो साल में हमने देखा है कि ना सिर्फ भारत और अमेरिका ने एक-दूसरे के लिए बल्कि विश्व समुदाय के लिए साथ काम किया है। हमने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। हम दोनों सितंबर में होने जा रहे जी 20 समिट में फिर मिलेंगे।

ओबामा के साथ प्रेस से बात करते हुए पीएम मोदी ने साथ ही ये भी कहा कि भारत और अमेरिका दोनों दुनिया के सबसे बड़े डेमोक्रेटिक देश हैं, दोनों एक साथ जितना काम करेंगे वह दुनिया के लिए महत्वपूर्ण होगा। खास बात ये कि जब ओबामा बोल रहे थे तो उसका हिंदी में ट्रांसलेशन किया जा रहा था, जबकि मोदी के जवाबों को अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया गया।

अगली स्लाइड में व्हाइट हाउस में मुलाकात की फोटोज और कैसे गले मिले ओबामा-मोदी

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

modi-white-house

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

modi-barak

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

modi-with-obama

[/nextpage]

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!