TRENDING TAGS :
महिला क्रिकेट टीम से मिले मोदी, कहा- आपकी हार का बोझ 125 करोड़ लोगों ने अपने कंधे पर उठाया
पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली महिला क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ से गुरुवार (27 जुलाई) को मुलाकात की।
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली महिला क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ से गुरुवार (27 जुलाई) को मुलाकात की। भारतीय टीम ने हाल ही में खत्म हुए महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे मेजबान इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें ... Women’s Cricket World Cup: हार कर भी आसमान में लकीर खींच दी बेटियों ने
खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने पहली बार पीएम को महिला क्रिकेट के लिए ट्वीट करते हुए देखा। टीम की खिलाड़ियों ने कहा कि वह इस बात को जानकर खुश हैं कि पीएम मोदी उनकी प्रगति को देख रहे थे।
यह भी पढ़ें ... WWC: मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दीं शुभकामनाएं
खिलाड़ियों ने मोदी से दबाव के बीच काम करने के बारे में पूछा। इस पर मोदी ने कहा कि उन्हें योग करने से दिमाग, शरीर और कार्य के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि योग से तनाव को दूर रखने में मदद मिलती है।
पीएम मोदी ने टीम से कहा कि वह हारी नहीं है। उन्होंने कहा कि 125 करोड़ भारतीयों ने उनकी हार को अपने कंधों पर उठा लिया है जो उनकी सबसे बड़ी जीत है।
यह भी पढ़ें ... रेल मंत्री प्रभु ने की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की समय से पूर्व पदोन्नति की घोषणा
मोदी ने कहा कि भारतीय बेटियों ने कई अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में देश को गर्व करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों में महिलाओं की प्रगति को देखकर समाज को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें ... कैप्टन मिताली राज बोली- भरोसा है भारत में महिला क्रिकेट को मिलेगी तवज्जो
उन्होंने बताया कि खेल के अलावा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में स्कूल के परिणामों में लड़कियां आगे रही हैं और इसरो के मिशन में महिला वैज्ञानिकों ने अहम रोल निभाया है। खिलाड़ियों ने अपने हस्ताक्षर वाला एक बल्ला प्रधानमंत्री को तोहफे में दिया।
�
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


