अखलाक के परिवार के खिलाफ आरोपी पक्ष ने दी तहरीर, गांव में तनाव

Newstrack
Published on: 2 Jun 2016 7:14 PM IST
अखलाक के परिवार के खिलाफ आरोपी पक्ष ने दी तहरीर, गांव में तनाव
X

नोएडा: दादरी कांड में मथुरा लैब रिपोर्ट के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। गुरुवार शाम बीजेपी नेता संजय राणा और ग्रामीणों ने जारचा कोतवाली में अखलाक के परिवार के खिलाफ शिकायत दी। उन्होंने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की। शाम करीब साढ़े छह बजे तहरीर ले ली गई। तहरीर में अकलाख, बेटा दानिश, बेटी शाइस्तिा, पत्नी इकरामन, मां असगरी, भाई अफजाल उनके बेटे जफरूद्दीन के नाम तहरीर में शामिल किए गए है।

एसपी आरए अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल अभी तहरीर ले गई है। उधर, गांव में सियासी महौल काफी गर्म हो चुका है। जिसको लेकर पीएसी की एक कंपनी तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें... दादरी कांड: लैब रिपोर्ट में खुलासा, अखलाक के घर में था गाय का मांस

मथुरा लैब की फोरेंसिक रिपोर्ट में अकलाक के घर से मिले मांस के गाय या बछड़े के होने की पुष्टी हुई थी। इसके बाद से अटकले लगाई जा रही थी कि अकलाक के परिवार के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसको लेकर ग्रामीणों और भाजपा नेता संजय राणा के बीच गुरुवार को पंचायत भी हुई। रजमंदी के बाद करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग शाम करीब पांच बजे जारचा कोतवाली पहुंचे।

क्या कहा गया है तहरीर में

संजय राणा ने बताया कि तहरीर चार पेज की है। इसमें 25 से लेकर 26 सितंबर तक का पूरा ब्योरा दिया गया है।

-गांव में गाय का बछड़ा था।

-वह रोटी के चक्कर में गांव में घूमता था।

-25 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे बछड़ा गांव में ही घूम रहा था।

-गांव के ही रणवीर ने बछड़े को देखा।

-कुछ देर में बछड़े को अकलाक अपने घर ले जा रहा था।

-पूछने पर बताया कि बछड़े को कमरे में रखेंगे यहा घूमता रहता है।

-25 सितंबर को ही अकलाक के पड़ोसियों ने बछड़े के रंभाने की आवाज सुनी।

-बछड़े को सात से आठ लोगों ने काटा। उसके बाद से बछड़ा कभी नहीं दिखा।

और भी अपडेट्स जल्द...

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!