TRENDING TAGS :
लगातार दूसरे दिन UP में पुलिस पर कहर, अब हापुड़ में दारोगा की हत्या
हापुड़ः यूपी में लगातार दूसरे दिन पुलिस पर बदमाश कहर बनकर टूटे। इस बार एक और दारोगा की हत्या हुई है। बता दें कि बुधवार की रात ही बदायूं में एक दारोगा की हत्या बदमाशों ने कर दी थी। ताजा मामले के साथ ही इस महीने सूबे में एसपी समेत 4 अफसरों को जान गंवानी पड़ी है। ऐसे में यूपी में कानून और व्यवस्था की बदहाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें...मथुरा के बाद अब बदायूं में पुलिस पर हमला,SI शहीद, दो कॉन्स्टेबल घायल
बाइक सवारों ने मारी गोली
-दारोगा सुखबीर सिंह यादव बागपत के सिंगहवली अहिर थाने में तैनात थे।
-जांच के किसी काम से हापुड़ आ रहे थे, जब मोदीनगर रोड पर बाइक सवारों ने गोली मार दी।
-दारोगा ने पास में चाय बेचने वाले को गोली लगने की जानकारी दी, जिसके बाद उसने पुलिस को फोन किया।
-दारोगा सुखबीर को निजी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई।
-हापुड़ पुलिस इसे रंजिश की वजह से किया गया हमला मान रही है।
बुधवार को बदायूं में हुई थी हत्या
-रसूलपुर के पास बिनावर थाने के एसआई सर्वेश यादव चेकिंग कर रहे थे।
-वायरलेस पर राहजनी करने की खबर फ्लैश हुई।
-बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन बदमाश सामने से निकले तो सर्वेश ने उनका पीछा किया।
-इस पर बदमाशों ने उनकी पीठ पर गोली मार दी।
-दूसरी पुलिस टीम पहुंची तो उस पर भी फायरिंग की। इसमें सिपाही प्रमोद घायल हो गए।
एक महीने में एसपी समेत 4 अफसरों की मौत
-जून 2016 में पुलिस के एसपी समेत 4 अफसरों को यूपी में जान गंवानी पड़ी है।
-2 जून को मथुरा के जवाहरबाग कांड में एसपी मुकुल द्विवेदी और फरह थाने के एसओ संतोष यादव शहीद हुए थे।
-22 जून को बदायूं में बदमाशों ने पीछा करने पर दारोगा सर्वेश यादव की हत्या कर दी, कॉन्सटेबल घायल हुआ।
-23 जून को हापुड़ में दारोगा सुखबीर सिंह यादव की बदमाशों ने जान ले ली।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!