मोदी ने कहा- जो काम एक पीएम नहीं कर सकता, वो कर देता है रिक्शावाला

Newstrack
Published on: 22 Jan 2016 4:45 PM IST
मोदी ने कहा- जो काम एक पीएम नहीं कर सकता, वो कर देता है रिक्शावाला
X

लखनऊ. पीएम मोदी ने कॉल्विन तालुकदार कॉलेज में हुए एक समारोह में 2,100 पैडिल वाला रिक्शा चलाने वाले लोगों को ई-रिक्शा का मालिक बना दिया। उन्होंने कहा कि इससे उनका जीवन पूरी तरह से बदल जाएगा। ये रिक्शा से ई-रिक्शा तक जाने की यात्रा नहीं है। उन्होंने इन चालकों के परिवारों से मन की बात भी की, जिसमें से कुछ का कहना था कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वो कभी इसके मालिक भी बनेंगे।

और क्या कहा मोदी ने ?

* मोदी ने रिक्शा चालकों को टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बताया।

* जब कोई विदेशी देश में आता है तो सबसे पहले उसकी मुलाकात रिक्शा वाले से ही होती है।

* इनके व्यवहार से देश की छवि बनती और बिगड़ती है।

* जो काम एक पीएम नहीं कर सकता, वो रिक्शावाला कर देता है।

* मोदी मंच तक ई-रिक्शा से पहुंचे थे।

* पूरी दुनिया में मंदी का माहौल है।

* भारत एक अकेला देश है, जो तेजी से आगे बढ़ रहा है।

* विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा रेटिंग एजेंसी भी इसे स्वीकार कर रहे हैं।

* लक्ष्य तेज गति से बढ़ने वाली इकॉनमी बनना नहीं है।

* लक्ष्य युवाओं को रोजगार देना और उन्हें अपने पैरों पर खडा करना है।

* 40 साल पहले बैंकों का नेशनलाइजेशन हुआ, लेकिन गरीबों के लिए उसके दरवाजे नहीं खुले।

* केंद्र में 2014 में आई सरकार ने ऐसे लोगों के लिए जनधन योजना शुरू की, जिनके खाते बैंको में नहीं थे।

* बेरोजगारी दूर करने के लिये पीएम मुद्रा योजना शुरू हुई।

* अब तक दो करोड़ को मुद्रा योजना से लोन, 50 हजार से 10 लाख तक लोन दिए गए हैं।

* अब तक 80 हजार करोड़ का लोन दिया जा चुका है।

* पीएम मुद्रा योजना से छोटे व्यापारियों को लाभ होगा।

[su_slider source="media: 4940,4941,4944,4942,4947,4943,4945,4946" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no"]

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!