NCW से बोलीं प्रमुख सचिव मोनिका गर्ग- आई एम नॉट हैप्पी विद योर विजिट

Admin
Published on: 13 April 2016 10:31 PM IST
NCW से बोलीं प्रमुख सचिव मोनिका गर्ग- आई एम नॉट हैप्पी विद योर विजिट
X

ved prakash singh Ved Prakash Singh

लखनऊ: बाल संरक्षण गृह में फैली आराजकता और एक के बाद हुए खुलासों का संज्ञान लेकर नेशनल कमीशन पर वीमेन (एनसीडब्ल्यू) की एक टीम बुधवार को जांच के लिए लखनऊ पहुंची। लेकिन प्रमुख सचिव महिला और बाल कल्याण मोनिका एस गर्ग को यह दौरा नागवार गुजरा।

-एनसीडब्ल्यू की टीम जब उनसे मिलने पहुंची तो प्रमुख सचिव ने दो टूक कहा, ‘आई एम नॉट हैप्पी विद योर विजिट’।

-एनसीडब्ल्यू मेंबर रेखा शर्मा के मुताबिक गर्ग ने मीडिया पर भी चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया।

और क्या कहा?

-प्रमुख सचिव ने आयोग की टीम से कहा-सभी संवासिनियों को बेहतर सुविधाएं दिलाने की कोशिश की जा रही है।

-इसके अलावा हम उस युवती के फ्यूचर को लेकर भी संवेदनशील हैं। लेकिन मीडिया ने बहुत कुछ बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया।

-उन्होंने अपनी बात कहते हुए यह भी बताया-अभी मुझे यहां आए ज्यादा दिन नहीं हुआ है। धीरे-धीरे सभी चीजें सही हो जाएंगी।

'केंद्र को कराएंगे अवगत'

-रेखा शर्मा ने कहा कि जिस तरह की अराजकता और अव्यवस्था महिला संरक्षण गृह में देखने को मिली है उससे यह स्पष्ट है कि बद से बदतर हो चुकी है।

-इंटर के बच्चों के लिए नर्सरी की टीचर हैं। वही उनको पढ़ाती हैं। इन सब तथ्यों के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी आंखे मूंदे रखने में ही यकीन रखते हैं।

-जब यह हालत लखनऊ के बीचोंबीच स्थित संरक्षण गृहों का है तो प्रदेश में अन्य गृहों की क्या स्थिति होगी इस बात का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।

-उन्होंने कहा जो भी तथ्य सामने आए हैं, उनसे केंद्र सरकार को अवगत करवाया जाएगा और जांच के बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!