VIDEO: बच्‍चे क्‍लास में कर रहे थे मारपीट, प्रिंसपल ने हॉकी उठाई, 16 सेकेंड में किए 8 घातक वार

sudhanshu
Published on: 14 Sept 2018 6:43 PM IST
VIDEO: बच्‍चे क्‍लास में कर रहे थे मारपीट, प्रिंसपल ने हॉकी उठाई, 16 सेकेंड में किए 8 घातक वार
X

लखनऊ: आज हम आपको एक दिल दहला देने वाला वीडियो दिखाने जा रहे हैं। इस वीडियो में दिख रही यह महिला कोई गुंडी नहीं है। बल्कि यह शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले रजत पोस्ट ग्रेजुएट कालेज की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पलता सिंह हैं। जो बीएससी के फर्स्‍ट इयर के छात्र विनीत सिंह को हॉकी, मुक्के और थप्पड़ ने ज्ञान बाँट रहीं हैं। इस हमले में छात्र विनीत सिंह को काफी चोटें आई हैं। उसके होंठ कट गए हैं, हाथ, पैर और पीठ पर हॉकी के वार के नीले नीले निशान भी पड़ गए हैं। प्रिंसपल का खौफ इतना है कि बच्‍चे कुछ भी बोलने से घबरा रहे हैं। लेकिन प्रिंसपल पुष्‍पलता सिंह की बर्बरता का प्रमाण यह वीडियो दे रहा है। हालांकि प्रिंसपल ने अपने बचाव में यह प्रसारित करवाया है कि जिन बच्‍चों को उन्‍होंने सजा दी है, वह आए दिन गुंडागर्दी करते थे, यहां तक कि छात्राओं से भी अभद्रता करते थे।

ये है पूरा मामला

पीडित छात्र विनीत सिंह का कहना है कि उसका अपनी क्‍लास में पढ़ने वाले छात्र रूद्र प्रताप सिंह से बैठने को लेकर झगडा हुआ था। इस पर दोनों छात्रों में मारपीट होने लगी। जब यह बात प्रिंसपल पुष्‍पलता सिंह को पता चली तो वह क्‍लास में पहुंची। उन्‍होंने पहले विनीत को थप्‍पड़ और मुक्‍के से मारा और फिर हॉकी बरसाने लगीं। अब तक चिनहट पुलिस ने इस मामले को दर्ज नहीं किया है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!