TRENDING TAGS :
लोन डिफॉल्टर विजय माल्या को झटका, 1411 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
मुंबईः बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज न चुकाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को जोरदार झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्या और उनकी एक कंपनी की कुल 1411 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। माल्या आजकल लंदन में हैं और ईडी के बार-बार नोटिस भेजने पर भी हाजिर नहीं हुए हैं।
कहां और कितनी संपत्तियां हुईं जब्त?
-मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत माल्या और यूबी लिमिटेड की संपत्तियां जब्त की।
-इसमें 34 करोड़ का बैंक जमा, मुंबई और बेंगलुरू में फ्लैट्स शामिल हैं।
-जब्त संपत्ति में चेन्नई का कॉमर्शियल प्लॉट, कुर्ग का कॉफी बागान भी हैं।
-इनके अलावा यूपी सिटी में कुछ प्रॉपर्टी और बेंगलुरू में किंगफिशर टावर भी जब्त किए गए हैं।
क्यों की माल्या की संपत्ति कुर्क?
-विजय माल्या के बारे में पता चला था कि वह अपनी संपत्तियां बेच रहे थे।
-ईडी ने संपत्ति बेचने से रोकने के लिए जब्त करने की कार्रवाई की।
-माल्या 180 दिन में इस कदम के खिलाफ अपील कर सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!