TRENDING TAGS :
कुकर्मी प्रबंधक के खिलाफ सर्व समाज का प्रदर्शन, एसएसपी आवास का घेराव
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर की सड़कों पर सोमवार को अल्लाह हु अखबर और हर-हर महादेव के नारे एक साथ सुनने को मिलें। दरअसल, सर्व समाज ने एक स्कूल प्रबंधक द्वारा छात्रों से किये गए उत्पीड़न के खिलाफ सड़क पर उतरकर विशाल धरना प्रदर्शन किया।
क्या है मामला
-पिछले दिनों शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में स्कूली बच्चों के साथ हुई कुकर्म की घटना सामने आई थी।
-मीडिया सेंटर के आह्वान पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक तथा किसान संगठनों से जुडे हजारों लोगों ने शहर में विशाल जुलूस निकाला।
-इन लोगों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया।
प्रदर्शनकारी
एसएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
-एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीओ सिटी और शहर कोतवाल को हटाने की घोषणा की।
-साथ ही उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया।
-उन्होंने दोनों अधिकारियों के खिलाफ अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोपों की जांच पुलिस अधीक्षक अपराध राकेश कुमार जौली को सौंप दी।
-इस धरना प्रदर्शन में शिवसेना और जमीयत उलेमा-ऐ-हिन्द के कार्यकर्ताओं के साथ हिन्दू ,मुस्लिम , सिख और सभी समाज के लोग साथ रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!