TRENDING TAGS :
यूपी में बड़ा हादसा: बेपटरी हुई कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस, 24 की मौत
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थानाक्षेत्र में शनिवार को कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए।
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली रेलवे स्टेशन के पास शनिवार (19 अगस्त) को शाम करीब पौने 6 बजे कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह रेलगाड़ी पुरी से हरिद्वार जा रही थी। अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरकर अगल-बगल के घरों और एक स्कूल में घुस गए। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई वहीं 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ट्रेन का नंबर 18477 है। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन की स्पीड 100 किमी/घंटा थी।
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया और हॉस्पिटल जाकर घायलों से मिले। उन्होंने इस घटना पर दुख जताया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
मुआवजे का एलान
यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का एलान किया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और अन्य घायलों को 25 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का एलान किया।
राहत और बचाव कार्य पूरा
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राहत और बचाव कार्य के अलावा मरम्मत का काम भी पूरा हो चुका है, सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने अगले ट्वीट में बताया कि उन्होंने रेलवे के डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि वे अस्पताल में घायलों से मिलें और सर्वश्रेष्ठ मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराएं। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की S1 से S10 स्लीपर क्लास, थर्ड AC B1, सेकंड AC A1 और पैन्ट्री कार के डिब्बे पटरी से उतरे थे।
जताया दुख, इस्तीफे की मांग
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया। इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने हादसे पर जताया दुःख, कहा कि पीड़ितों को मिले मुफ्त बेहतर इलाज, जिन घरों में ट्रेन के डिब्बे घुसे उन्हें भी मदद मिले । वहीं लालू यादव ने इस हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग की है।
यह भी पढ़ें .... मोदी सरकार आने के बाद अब तक 27 रेल हादसे, 259 मौतें : कांग्रेस
कहीं आतंकवादी घटना तो नहीं
यूपी के प्रधान सचिव गृह ने बताया, पहली नजर में आतंकवादी घटना नहीं लग रही है। सूत्रों के मुताबिक, जहां ट्रेन हादसा हुआ वहां ट्रैक रिपेयर हो रहा था और ट्रेन काफी रफ़्तार में थी। जब ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया तो ट्रेन पटरी से उतर गई। रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे के पीछे साजिश से भी इनकार नहीं किया जा रहा है, क्योंकि पटरी टूटी हुई मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। आतंकवादी घटना की आशंका के चलते एनएसजी के कमांडो और यूपी एटीएस की टीम भी मौके पर मौजूद हैं।
हेल्पलाइन जारी
रेलवे ने इस हादसे के संबंध में हेल्पलाइन नंबर 9760534054/5101 जारी किया है।
सीएम योगी जा सकते हैं घटनास्थल पर
सीएम योगी रविवार को घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य का निरीक्षण करने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें .... हे प्रभु ! रेल हादसों से मौत का महीना बनता जा रहा आजादी वाला ‘अगस्त’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा जेपी नड्डा ?
रेल मंत्री और यूपी के स्वास्थ्य मंत्री से बात हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय हर तरह की मदद के लिए तैयार है।
क्या बोले एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ?
हादसे के बारे में यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया, "उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। सूचना के बाद ही तुरंत जिले के एसएसपी और जिलाधिकारी को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया गया।"
उन्होंने बताया, हादसे कैसे हुआ इसकी जांच रेलवे की तरफ से की जाएगी। सभी सरकारी और निजी एंबुलेंस को जल्द से जल्द घटनास्थल पर ले जाने का आदेश दे दिया गया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है, "23 लोगों की मौत हुई है और 40 लोग घायल हुए हैं।" इससे पहले जारी विज्ञप्ति में घायलों की संख्या 400 बताई गई थी।
यह भी पढ़ें .... कलिंग-उत्कल ट्रेन हादसा: लालू बोले- दहशत में लोग, प्रभु इस्तीफा दो
पिछले साल कानपुर में हुआ था बड़ा हादसा
-कानपुर के पास पुखरायां में भी पिछले साल इसी तरह का हादसा हुआ था।
-इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ सामने आया था।
-एनआईए इसकी जांच कर रही है।
ये ट्रेनें रोकी गईं
हादसे के बाद देहरादून-सहारनपुर-दिल्ली रूट पर दर्जनों ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया है। देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस, सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस, अंबाला-दिल्ली पैसेंजर, शालीमार एक्सप्रेस, दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी को रोक दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक जवाहर सिंह ने बताया कि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है कि ट्रेनों को किस रास्ते दिल्ली निकाला जाए।
रायपुर में बना सहायता केंद्र
इस हादसे में छत्तीसगढ़ के भी कई यात्रियों के शामिल होने की आशंका है। रेलवे प्रशासन ने रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के सहयोग के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया है।
रेलवे ने अब तक राज्य के 48 यात्रियों की सूची जारी की है। रायपुर रेल मंडल के जनसंपर्क इंस्पेक्टर शिव कुमार पंवार ने बताया, "यह गाड़ी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच से गुजरती है, इसलिए इस ट्रेन में छत्तीसगढ़ के कई यात्री शामिल हो सकते हैं।
यात्रियों के परिजनों के सहयोग के लिए रायपुर रेल मंडल के रायपुर रेलवे स्टेशन में सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। हालांकि बिलासपुर रेलवे जोन को 124 यात्रियों की क्षमता है, लेकिन अब तक यात्रियों की निश्चित संख्या सामने नहीं आई है। रेल प्रशासन ने अब तक राज्य के 48 यात्रियों की सूची जारी की है।"
प्रदेश के सीएम डॉ. रमन सिंह ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही घटना में घायल नागरिकों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
सीएम योगी ने हादसे की जानकारी ली, रेल मंत्री ने सीनियर ऑफिसर को मौका पर भेजा
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा, 'मैं इस घटना पर निजी तौर पर मेरी नजर है। वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा है और राहत एवं बचाव कार्य को तेज करने का आदेश दिया है।' प्रभु ने लिखा, मेडिकल वैन मौके के लिए निकल चुकी हैं। राहत पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।' सुरेश प्रभु ने लिखा कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को राहत एवं बचाव कार्य पर नजर रखने को कहा है।
देखें वीडियो
तस्वीरें:
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!