TRENDING TAGS :
राफेल पर भाजपा का पलटवार राहुल पर दुश्मन देशों के हाथ खेलने का आरोप
लखनऊ: राफेल डील को लेकर सियासत पूरी तरह गरमा गई है। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीखा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चोर तक कह दिया है। उधर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोर्चा सम्हाल लिया है।
पीएम के बचाव में उतरे मंत्री
राहुल गांधी के तीखे हमले के बाद मोदी सरकार के मंत्री भी प्रधानमंत्री के बचाव में उतर आए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राफेल डील पर मोदी सरकार को पाक-साफ ठहराने और राहुल गांधी को दुश्मन देशों के साथ खेलने का आरोप लगाया है। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि राफेल सौदे के बारे में विवाद उठाने का कोई मायने ही नहीं है। रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान पर बयान जारी किया है कि वह उसकी पुष्टि कर रहे हैं। सभी आरोप निराधार हैं।
राहुल गांधी का बयान शर्मनाक
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी ने देश के लोकप्रिय नेता और ईमानदारी के प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहा है। उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि आज तक किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसी प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया। राहुल गांधी बिना किसी गुण और काबिलियत के कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं। वह भी इसलिए कि वह गांधी परिवार से आते हैं, लिहाजा उनसे कोई और उम्मीद भी नहीं की जा सकती है।
कानून मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति भ्रष्टाचार, जमीन और शेयर लूट में अपनी मां के साथ जमानत पर हो, जो अपने बहनोई की जमीन लूट पर खामोश रहा हो और जिसके पूरे परिवार ने बोफोर्स में घूस ली हो, उससे देश कोई अपेक्षा नहीं कर सकता।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि राफेल का दाम बता दो, ताकि दुश्मन चौकन्ना हो जाए. वो राफेल की सभी जानकारी सार्वजनिक करवाकर पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं। राहुल गांधी सभी हथियार सिस्टम की जानकारी सार्वजनिक कराने की बात पर जोर देकर भारत के दुश्मनों के हाथों खेल रहे हैं।
राहुल के निशाने पर रहे मोदी
गौरतलब है कि शनिवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार और रिलायंस कंपनी के मालिक अनिल अंबानी पर सीधा निशाना साधा और कहा कि इन्होंने भारतीय शहीदों का अपमान किया है। राहुल गांधी ने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का यह कहना है कि अनिल अंबानी की कंपनी को चुनने में उनका कोई रोल नहीं था। अनिल अंबानी को जो हजारों करोड़ों का करार मिला, वो नरेंद्र मोदी के कहने पर दिया गया था मतलब फ्रांस के एक पूर्व राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री को चोर कह रहे हैं। इस पर हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को सफाई देना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर प्रधानमंत्री एक भी शब्द क्यों नहीं बोल रहे हैं? वो कब जवाब देंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!