राहुल ने जिन मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरा, बीजेपी उनसे बच नहीं सकती

Rishi
Published on: 4 July 2018 10:15 PM IST
राहुल ने जिन मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरा, बीजेपी उनसे बच नहीं सकती
X

लखनऊ : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पहले अमेरिका सुपर पावर हुआ करता था। आज अमेरिका के सामने चाइना खड़ा हो गया है। वहीं भारत दुनिया की तीसरा सबसे शक्तिशाली देश है। उन्होंने कहा कि आज देश के सामने तीन सबसे बड़ी समस्याएं बेरोजगारी, किसानों की बदहाली और महंगाई है। देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिये इनसे सबसे पहले निजात पाना होगा।

उन्होंने कहा कि अगर इन तीनों पर नियंत्रण कर लिया गया तो देश की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या दूर होगी तो महंगाई कम होगी और सबकुछ सामान्य हो जाएगा।

ये भी देखें : राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक: आम आदमी समझ जिसे बुलाया वो निकला खास आदमी

राहुल गांधी बुधवार को दो दिनी दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। यहां उन्होंने जहां ग्राम पंचायत के कार्यकर्ताओं को शक्ति कार्यक्रम में सम्बोधित किया, वहीं टिनेरा, दुरामाऊ व उमरा डीह गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। राहुल गांधी मृतक किसान अब्दुल सत्तार के घर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। किसान अब्दुल सत्तार की चार मई को जायस गल्ला मंडी में गेहूं तौल कराने में बरती जा रही अनियमितता के चलते मौत हो गई थी।

अपने दौरे के पहले दिन राहुल के निशाने पर भाजपा, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रहे। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शक्ति कार्यक्रम के सफल होने के बाद बुधवार को राहुल गांधी में अमेठी के फुरसतगंज में शक्ति कार्यक्रम को लांच किया।

राहुल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में नफरत फैला रही है। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने से देश आगे नहीं बढ़ेगा, सबको साथ लेकर चलना होगा। कांग्रेस समाज को जोड़ने और भाईचारा बढ़ाने का काम करती है, वहीं आरएसएस और भाजपा तोड़ने का काम और समाज में नफरत फैलाने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस का व्यक्ति किसी हिन्दू को देखता है तो जाति देखता है बल्कि कांग्रेस सबको जोड़ने की बात करती है। हम प्यार से बात करते हैं। हम आपकी शक्ति को बढ़ाने के लिए शक्ति प्रोजेक्ट लाए हैं।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर राहुल ने कहा कि यह मोदी सरकार से संभव नहीं है। मोदी सरकार बुलेट ट्रेन तो नहीं लेकिन मैजिक ट्रेन जरूर बना सकती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बुलेट ट्रेन का सपना पूरा कर सकता है तो वह केवल कांग्रेस की सरकार कर सकती है।

डोकलाम और लद्दाख के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति को गुजरात में झूला झुलाते रहे और उधर चीन ने अपनी सेना को लद्दाख में घुसा दिया। डोकलाम में भी घुसा दिया लेकिन मोदी जी ने एक शब्द नहीं बोला और चीन के प्रधानमंत्री के सामने इन मुद्दों को उठाने के बजाए हाथ जोड़े खड़े रहे।

ये भी देखें : काशी में ‘आईटी आर्मी’ से अमित शाह का संवाद, मिशन 2019 के लिए बनाई ये रणनीति

मोदी सरकार पर वार करते हुए राहुल ने कहा कि इस सरकार ने देश का सारा पैसा कुछ उद्योगपतियों को दे दिया है। छोटे व्यापारी सड़क पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसानों की बात करते हैं। लेकिन पिछले साल पीएम मोदी ने किसानों का एक भी रुपया नहीं माफ किया, लेकिन कुछ उद्योगपतियों के 2 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए। मोदी सरकार ने नोटबंदी कर आपका पैसा बैंक में जमा करवाया और वही पैसा विजय माल्या और नीरव मोदी को दे दिया गया। किसानों को पूरी तरह से खत्म कर दिया।

इससे पहले अमेठी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी का लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!