लोकसभा 2019: राहुल गांधी ने किया तीन कमेटियों का गठन, इन्‍हें मिली जगह

sudhanshu
Published on: 25 Aug 2018 7:22 PM IST
लोकसभा 2019: राहुल गांधी ने किया तीन कमेटियों का गठन, इन्‍हें मिली जगह
X

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षियों को कड़ी टक्‍कर देने के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके चलते शनिवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने तीन कमेटियों का गठन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों में यही कमेटियां कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की स्‍ट्रैटजी को डिसाइड करेंगी।

कमे‍टियों को सौंपे स्‍पेशल काम

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर गठित इन तीनों कमेटियों को अलग-अलग जिम्‍मेदारी दी गई है। जहां नौ सदस्‍यीय कोर कमेटी हर छोटे-बड़े निर्णय लेने में अपना योगदान देगी। वहीं मेनिफे‍स्‍टो कमेटी कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को आमजनों की जरूरतों के हिसाब से तैयार करेगी। इसके अलावा पब्लिसिटी कमेटी का काम सोशल मीडिया से लेकर हर संभव कम्‍यूनिकेशन संसाधनों की मदद से कांग्रेस के लिए प्रभावी प्रचार करना होगा।

इन तीन कमेटियों का हुआ गठन

कोर ग्रुप कमेटी:

ए के एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और के सी वेणुगोपाल।

मैनिफेस्‍टो कमेटी:

मनप्रीत बादल, पी चिदंबरम, सुष्मिता देव, राजीव गौड़ा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जयराम रमेश, सलमान खुशी बिंदु कृष्‍णन, शैलजा कुमारी, रघुवीर मीणा, भालचंद्र मुंगेरका, मीनाक्षी नटराजन, रजनी पाटिल, सैम पित्रोदा, सचिन राव, ताम्रध्‍वज साहू, मुकुल संगमा, शशि थरूर और ललितेश त्रिपाठी।

पब्लिसिटी कमेटी:

चरन दास भक्‍ता, प्रवीण चक्रवर्ती, मिलिंद देवड़ा, केतकर कुमार, पवन खेड़ा, वी डी सतीशन, आनंद शर्मा, जयवीर शेर‍गिल, राजीव शुक्‍ला, दिव्‍या सपंदना, रणदीप सुरजेवाला, मनीष तिवारी और प्रमोदी तिवारी।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!