राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक: आम आदमी समझ जिसे बुलाया वो निकला खास आदमी

sudhanshu
Published on: 4 July 2018 5:33 PM IST
राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक: आम आदमी समझ जिसे बुलाया वो निकला खास आदमी
X

रायबेरली: कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में बुधवार को बडी चूक हो गई। अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी जाते समय सारस होटल के पास खड़े आदमी को राहुल गांधी ने अपने पास सेल्‍फी खिंचवाने के लिए बुला लिया। उन्‍होंने उससे सेल्‍फी खींचने का आग्रह भी किया। लेकिन वह व्‍यक्ति उनका वीडियो बनाता रहा। चंद सेकेंडों में राहुल गांधी को यह समझते देर न लगी कि उनसे भूल हुई है। वह जिसे आम आदमी समझ रहे थे, दरअसल वह खास आदमी निकला। जैसे ही उसने वीडियो बनाने के दौरान राहुल गांधी से उनके दौरे को लेकर सवाल दागा, वह समझ गए कि यह आम आदमी नहीं बल्कि पत्रकार है।

ये भी देखें: सोनिया जी! आपके इलाके में थाली-कटोरी से नाली साफ कर रहे लोग

जिला पुलिस पर उठे सवाल

एसपीजी सुरक्षा के बीच रहने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा के साथ हुई इस चूक स्‍थानीय पुलिस पर प्रश्‍नचिनह लगाती है। राहुल गांधी ने रास्‍ते में अपने काफिले का वीडियो बना रहे युवक को आईटीआई के पास इशारा करके नजदीक आने को कहा था। इसके बाद स्‍थानीय पुलिस और एसपीजी को युवक की जांच करके उसे सुरक्षा घेरे में प्रवेश देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो तो अच्‍छा हुआ कि वह युवक जिले का पत्रकार निकला। अगर कोई और होता तो कुछ भी हो सकता था।

ये भी देखें:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमेठी

सवाल पूछने पर खुला राज

राहुल गांधी रायबरेली के रास्ते अमेठी जा रहे थे। तभी रास्‍ते में सारस होटल के पास राहुल के काफिले की वीडियोग्राफी कर रहे एक पत्रकार को राहुल गांधी ने बुलाया और खुद सेल्फी लेने को कहा। 45 सेकंड तक चले इस घटनाक्रम के बीच ना तो स्थानीय पुलिस नजर आई और ना ही एसपीजी ने पत्रकार को रोकने या उसकी जांच करने की कोशिश की। जब उसने राहुल से कुछ सवाल करना चाहा तो ना ना करके राहुल निकल लिए। गौरतलब है की राहुल गांधी के पिता स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या भी सुरक्षा में चूक के चलते हुई थी। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इतनी बड़ी जोखिम लेने को कैसे तैयार हो गईं। ये अपने आप में बड़ा सवाल है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!