TRENDING TAGS :
IMPACT: राहुल ने दागा था बड़ा सवाल, योगी सरकार ने किया पलटवार
  सुधांशु सक्सेना 
लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने सोशल नेट्वर्किंग साईट ट्विटर के ज़रिये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पेश किये गए सूबे के बजट में शिक्षा के लिए दी गयी धनराशि पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया। जिसे हमने प्रमुखता से आप व सरकार के सामने रखा। जिसका नतीजा ये हुआ, कि शाम होते-होते यूपी सरकार की ओर से इसपर सफाई सामने आ गयी। जिसमें बताया गया कि यूपी में योगी सरकार ने शिक्षा के लिए कितने बजट का प्रावधान किया है।
ये भी देखें:Newstrack.com की पड़ताल- नहीं घटा शिक्षा का बजट, राहुल के निशाने पर आए थे योगी
आप भी देखें सरकार की ओर से क्या कहा गया है
  राज्य सरकार प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के उन्नयन पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है। इसके मद्देनजर वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट में बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए 62,185.25 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था वर्ष 2016-17 के शिक्षा बजट 49,607.93 करोड़ रुपए के सापेक्ष 25.4 प्रतिशत अधिक है। 
     यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2016-17 में बेसिक शिक्षा का बजट 38,066.06 करोड़ रुपए, जबकि वर्ष 2017-18 का बजट 50,142 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। यह गत वर्ष की अपेक्षा 31.7 प्रतिशत अधिक है। 
     इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा के लिए वर्ष 2016-17 का बजट 8,956.86 करोड़ रुपए था, जिसे बढ़ाकर वर्ष 2017-18 में 9,387.44 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। यह गत वर्ष की अपेक्षा 4.8 प्रतिशत अधिक है। 
     उच्च शिक्षा के लिए वर्ष 2016-17 का बजट 2,585.01 करोड़ रुपए था, जबकि वर्ष 2017-18 में यह बजट 2,655.81 करोड़ रुपए हो गया है। यह गत वर्ष की अपेक्षा 2.7 प्रतिशत अधिक है। 
        ये रहा राहुल का ट्वीट:  
  
   Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


