TRENDING TAGS :
UP चुनाव: दहाड़े राजनाथ, कहा- हमने सैनिकों से कहा था, जवाब देते वक्त गोलियां मत गिनना
हाथरस/मथुरा: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (9 फ़रवरी) को हाथरस में एक जनसभा की। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने खुद को किसान परिवार से जुड़ा बताया।
इस दौरान राजनाथ ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव के विकास के दावों की खिल्ली उड़ाई। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से सड़क, नहरी पानी, फसलें की उचित दर पर खरीद सहित अन्य मुद्दों पर सवाल किए।
जवाब में गोलियां मत गिनना
सभा में राजनाथ ने सूबे में बीजेपी की सरकार बनने पर 24 घंटे बिजली देने का भरोसा जताया। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, 'जब पाकिस्तान ने गोली चलाकर हमारे 5 जवानों की हत्या की। तो हमारी सेना ने क्या किया? उन्होंने हमें बताया कि हमने 14 बार सफ़ेद झंडे दिखाकर यह संदेश दिया है कि हम लड़ना नहीं चाहते। बैठकर बात करना चाहते हैं। हमने पूछा, पाकिस्तान की तरफ से क्या जबाब आया। कुछ नहीं। तो हमने कह दिया पाकिस्तान की तरफ से 1 गोली चलाती है तो भारत की तरफ से गोलियों को गिना नहीं जाना चाहिए।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें मथुरा रैली में क्या कहा राजनाथ सिंह ने ...
प्रत्याशी ना देखें, देश को देखें
वहीं दूसरी ओर, मथुरा की गोवर्धन विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने जनता से कहा, कि 'आपसे अपील है प्रत्याशी ना देखें, देश को देखें, प्रत्याशी तो बदलते रहते हैं पर देश नहीं बदलता। ढाई वर्ष में सरकार ने बहुत काम किया है। हमने दुनिया को संदेश दिया कि उरी हमले के बाद हमारे सैनिकों ने किस तरह पाकिस्तान में घुसकर उन्हें सबक सिखाया।'
पाक की छाती पर चढ़कर उसे नंगा किया
राजनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा 'भारत किसी को छेड़ता नहीं है और कोई छेड़ता है तो हम उसे छोड़ते नहीं।' मैंने सोचा की सार्क सम्मलेन में नहीं जाऊंगा, लेकिन दो दिन पहले आतंकी सरगना ने नारे लगाए कि हमें राजनाथ को पाकिस्तान में घुसने नहीं देना है। तो मैंने निश्चय किया कि मैं पाकिस्तान जाऊंगा और पाकिस्तान की छाती पर खड़े होकर पाकिस्तान को नंगा करूंगा।'
कमजोर के साथ मिलने वाला भी कमजोर ही होता है
कांग्रेस-सपा गठबंधन पर राजनाथ सिंह बोले, मुलायम सिंह ने कांग्रेस पार्टी का ताउम्र विरोध किया लेकिन अखिलेश ने उसी से समझौता कर लिया। ये गठबंधन साबित करता है कि कमजोर के साथ मिलने वाला भी कमजोर ही होता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


