शास्त्री होंगे टीम इंडिया के नए कोच, जहीर को बॉलिंग तो द्रविड़ को विदेश दौरे की जिम्मेदारी

Rishi
Published on: 11 July 2017 10:22 PM IST
शास्त्री होंगे टीम इंडिया के नए कोच, जहीर को बॉलिंग तो द्रविड़ को विदेश दौरे की जिम्मेदारी
X
रवि शास्त्री होंगे टीम इंडिया के नए कोच, जहीर को बॉलिंग तो द्रविड़ को विदेश दौरे की जिम्मेदारी

मुंबई: अनिल कुंबले के बाद अब रवि शास्त्री टीम इंडिया के नए कोच होंगे। वो श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के साथ बतौर कोच जुड़ेंगे और उनका कार्यकाल 2019 वर्ल्ड कप तक रहेगा। नए कोच के लिए सोमवार को सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की सलाहकार समिति ने पांच कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया था। पांच कैंडिडेट्स में रवि शास्त्री, रिचर्ड पाइबस, टॉम मूडी, वीरेंद्र सहवाग और फिल सिमंस शामिल थे।

हालांकि सौरव गांगुली ने इंटरव्यू के बाद नाम का ऐलान यह कहकर नहीं किया था कि कप्तान कोहली से अभी इस पर विचार-विमर्श करना बाकी है, जिसके बाद नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद रवि शास्त्री ही थे। शास्त्री ने स्काइप के जरिए लंदन से इंटरव्यू दिया था।

देर रात न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से एक बार फिर शास्त्री को टीम इंडिया का हेड कोच, विदेशी दौरों पर राहुल द्रविड टीम को बैटिंग कोच और गेंदबाज जहीर खान को बॉलिंग कोच नियुक्त किए जाने की खबर आई। हालांकि बीसीसीआई के ट्विटर एकाउंट या अन्य किसी बीसीसीआई अधिकारी द्वारा इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।

रवि शास्त्री का किक्रेट करियर

रवि शास्त्री ने क्रिकेट करियर में 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में जहां उन्होंने 3,830 रन बनाए, वहीं वनडे में 3,108 रन उनके खाते में हैं। रवि शास्त्री ने टेस्ट में 11 और वनडे में 4 शतक लगाए हैं।

CoA (Committee of Administrators) के चीफ विनोद राय ने मंगलवार को बीसीसीआई को कहा कि वो शाम तक कोच के नाम की घोषणा करे। रवि शास्त्री 2014 में इंग्लैंड के टूर से लेकर मार्च 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के डायरेक्टर रह चुके हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!