Political News: UPCC अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में रिटायर्ड इंजीनियर ने सैकड़ों समर्थकों संग थामा कांग्रेस का हाथ

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की समावेशी विचारधारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की ओर से जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क से संसद तक किए जा रहे संघर्ष से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा।

Virat Sharma
Published on: 17 April 2025 7:00 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Political News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की समावेशी विचारधारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की ओर से जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क से संसद तक किए जा रहे संघर्ष से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा। बता दें कि गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय के समक्ष उत्तर प्रदेश जल निगम अभियंता यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रिटायर्ड इंजीनियर संतोष मिश्रा के नेतृत्व में देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ, आजमगढ़ और कानपुर से आए सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सभी नए सदस्यों को कांग्रेस का तिरंगा पटका पहनाकर व सदस्यता पत्र देकर पार्टी में विधिवत शामिल किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। तो वहीं इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय दीक्षित, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, आसिफ रिजवी रिंकू सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

राहुल गांधी की विचारधारा से लोग हो रहे प्रेरित: अजय राय

सदस्यता कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से देश के गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगार युवाओं, छात्रों और महिलाओं की आवाज उठा रहे हैं, उसी का परिणाम है कि लोग अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में विश्वास जता रहे हैं। हमारा कांग्रेस परिवार लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि नए सदस्य पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों पर चलते हुए संगठन को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व को और अधिक मजबूत करेंगे।

कई जिलों से आए प्रमुख चेहरे

रिटायर्ड इंजीनियर संतोष मिश्रा के साथ जो अन्य प्रमुख सदस्य कांग्रेस में शामिल हुए, उनमें कृष्ण बिहारी दुबे, पवन तिवारी (प्रधान), संजय कुमार मिश्रा, रत्नेश मिश्रा, श्याम तिवारी, शशांक मिश्रा, रमेश पाठक, धीमान पोद्दार, अमन दुबे, सत्यम सिंह, रितेश यादव, विभु मिश्रा, विराट मिश्रा, विजय पाण्डेय, अनुपम ओझा, जय गोविंद निषाद, प्रियांशु शुक्ला, निषिथकांत, अजय कुमार, गोविंद कुमार, विशाल रावत सहित कई नाम शामिल हैं।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story