TRENDING TAGS :
जयपुर में फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर हंगामा, निर्देशक संजय लीला भंसाली को जड़ा थप्पड़
जयपुर: जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली पर उनकी आगामी फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान हाथापाई और मारपीट की खबर आई है। जयपुर के किले में शूटिंग के दौरान हाथापाई और मारपीट की खबर सामने आई है।
खबरों के मुताबिक, फिल्म पद्मावती की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही थी इसी दौरान राजपूत समूहों की भीड़ ने सेट के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते-देखते भंसाली को थप्पड़ जड़ दिया और उनके साथ मारपीट भी की।
दीपिका हैं पद्मावती के किरदार में
राजपूत समूह करणी सेना का आरोप है कि 'भंसाली अपनी फिल्म 'पद्मावती' में राजपूत रानी पद्मावती के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। करणी सेना का आरोप है कि भंसाली की फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभा रहीं दीपिका पादुकोण और अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह के बीच आपत्तिजनक दृश्य भी फिल्माए जा रहे थे।
पद्मावती ने किया था जौहर
राजपूत समूह करणी सेना का कहना है कि 'पद्मावती को उनकी वीरता के लिए जाना जाता है। अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़गढ़ किले पर हमला किया था तब उन्होंने अपनी इज्जत की खातिर जौहर कर लिया था।' करणी सेना की मांग है कि भंसाली अपनी फिल्म से राजपूत रानी के बारे में सभी सीन्स हटा लें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


