TRENDING TAGS :
कांग्रेस सांसद नहीं, लेखक थरूर ने जो कहा उसे ठंडे दिमाग से सोचने की जरुरत
न्यूयॉर्क : कांग्रेस सांसद व लेखक शशि थरूर के अनुसार, हिंदू एक अनोखा धर्म है और यह संशय के मौजूदा दौर के लिए अनुकूल है। थरूर ने धर्म के राजनीतिकरण की बखिया भी उधेड़ी।
न्यूयॉर्क में जयपुर साहित्य महोत्सव के एक संस्करण में के बातचीत सत्र के दौरान गुरुवार को थरूर ने कहा, "हिंदू धर्म इस तथ्य पर निर्भर करता है कि कई सारी बातें ऐसी हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं।"
ये भी देखें :सत्ता में बने रहने का हक खो चुकी है मोदी सरकार : कांग्रेस
मौजूदा दौर में इसके अनुकूल होने को लेकर उन्होंने कहा, "पहली बात यह अनोखा तथ्य है कि अनिश्चितता व संशय के युग में आपके पास एक विलक्षण प्रकार का धर्म है जिसमें संशय का विशेष लाभ है।"
सृजन के संबंध में उन्होंने कहा, "ऋग्वेद वस्तुत: बताता है कि ब्रह्मांड की उत्पत्ति कहां से हुई, किसने आकाश और धरती सबको बनाया, शायद स्वर्ग में वह जानता हो या नहीं भी जानता हो।"
उन्होंने कहा, "वह धर्म जो सर्वज्ञानी सृजनकर्ता पर सवाल करता हो वह मेरे विचार से आधुनिक और उत्तर आधुनिक चैतन्य के लिए अनोखा धर्म है।"
उन्होंने कहा, "उससे भी बढ़कर आपके पास असाधारण दर्शनग्रहण है और चूंकि कोई नहीं जानता कि भगवान किस तरह दिखते हैं इसलिए हिंदूधर्म में हर कोई भगवान की कल्पना करने को लेकर स्वतंत्र है।"
ये भी देखें : नवाज़ शरीफ की रिहाई में सऊदी अरब का हाथ नहीं: फवाद चौधरी
कांग्रस सांसद और 'व्हाइ आई एम हिंदू' के लेखक ने उन लोगों का मसला उठाया जो स्त्री-द्वेष और भेदभाव आधारित धर्म की निंदा करते हैं।
मनु की आचार संहिता के बारे में उन्होंने कहा, "इस बात के बहुत कम साक्ष्य हैं। क्या उसका पालन किया गया और इसके अनेक सूत्र विद्यमान हैं।"
उन्होंने उपहास करते हुए कहा, "इन सूत्रों में मुझे नहीं लगता कि हर हिंदू कामसूत्र की भी सलाह मानते हैं।"
थरूर ने कहा, "प्रत्येक स्त्री विरोधी या जातीयता कथन (हिंदू धर्मग्रंथ में) के लिए मैं आपको समान रूप से पवित्र ग्रंथ दे सकता हूं, जिसमें जातीयता के विरुद्ध उपदेश दिया गया है।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!