शिवपाल ने खाई कसम, कहा- चुनाव में गुंडे-अपराधी को नहीं देंगे टिकट

By
Published on: 30 Jun 2016 6:57 PM IST
शिवपाल ने खाई कसम, कहा- चुनाव में गुंडे-अपराधी को नहीं देंगे टिकट
X

[nextpage title="next" ]

shivpal-----

चंदौली: शिवपाल यादव ने कसम खाई है कि आगामी चुनाव में वे किसी भी गुंडे और अपराधी को टिकट नहीं देंगे। यदि समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता किसी गलत काम में शामिल पाया जाएगा तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। शिवपाल यादव शुक्रवार को सकलडीहा तहसील के कसवड गांव में एक इंटर कॉलेज के उद्घाटन मौके पर यहां आए थे।

अपने संबोधन में शिवपाल यादव ने बीजेपी को कटघरे में खडा करते हुए उसे दंगा कराने वाली पार्टी कहा।

'घर में मतभेद नहीं, हम सब एक हैं'

सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव सकलडीहा तहसील के कसवड गांव में इंटर कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के लोकनिर्माण मंत्री एक अलग ही अंदाज में दिखे। हाल ही में कौमी एकता दल के सपा में विलय और उसके बाद अखिलेश यादव की नाराजगी की खबरों को नकारते हुए उन्होंने परिवार में चल रहे राजनैतिक मतभेदों को ख़ारिज किया। शिवपाल ने कहा, 'घर में मतभेद नहीं है। हम सब एक हैं।'

मीडिया पर निकाली भड़ास

शिवपाल यादव ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मीडिया ने मुख्तार अंसारी को खबर बनाकर चलाया। जबकि मुख्तार के भाई अफजाल और उनके एक और भाई सपा में शामिल हो रहे थे। लेकिन मीडिया ने मुख्तार के चक्कर में अफजाल का भी काम बिगाड़ दिया।'

आजम का बचाव

आज़म खान द्वारा रामपुर में ब्रिज कॉर्पोरेशन के इंजीनियर से बदसलूकी के सवाल पर शिवपाल यादव ने उनका बचाव किया। शिवपाल बोले, नहीं आज़म भाई ने नहीं मारा है।

अन्य तस्वीरों के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

shivpal-5

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

shivpal-3

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

shivpal-6

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

shivpal-4

[/nextpage]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!