TRENDING TAGS :
महिला के रिक्शे से स्कॉर्पियो में खरोंच, नेता ने गरीब से लिए ढाई हजार
आगराः थाना हरीपर्वत क्षेत्र के शाह मार्केट के पास एक सपा नेता की स्कार्पियो यूपी 80 डीए 2698 को एक बैटरी रिक्शा ने मामूली टक्कर मार दी। रिक्शे को एक महिला चला रही थी। टक्कर से स्कार्पियो के बंपर में खरोंच आ गई। इस पर नेताजी ने सत्ता के रौब में पूरा थाना हिला दिया और बैट्री रिक्शा को थाने में बंद करा दिया। गरीब महिला से ढाई हजार रुपए वसूलने के बाद ही वह शांत हुए।
सूत्रों के अनुसार रिक्शा रकाबगंज थाने में तैनात एक सिपाही की बहन तरन्नुम का था। उसने रिक्शे पर पुलिस लिखा हुआ है।
थाने में बंद रिक्शा
ढाई हजार में पुलिस ने करवाया समझौता
-एक पक्ष नेता और वो भी सत्ताधारी दल का ऊपर से सैफई निवासी तो दूसरा स्टाफ का मामला।
-ऐसे में थाना पुलिस ने समझौता कराना ही उचित समझा और ढाई हजार का हर्जाना नेताजी को दिलाकर मामला रफा-दफा करा दिया।
एमजी रोड पर प्रतिबंधित है बैट्री रिक्शा
-समझौता करवाकर पुलिस ने रिक्शा भी छोड़ दिया, जबकि रिक्शा कामर्शियल है।
-एमजी रोड पर रिक्शा चलाना प्रतिबंधित है किसी भी कामर्शियल वाहन पर नेमप्लेट लगाना भी गैर कानूनी है।
-एमजी रोड पर डीएम के आदेश से ऑटो और बैट्री रिक्शा प्रतिबंधित है।
-सिर्फ बस ही चलती है पर पुलिस की सेटिंग के कारण आदेश हवा हवाई ही साबित होते हैं।
-पुलिस की कथित पर्ची कटवाकर ऑटो और बैटरी रिक्शा एमजी रोड पर फर्राटे भरते रहते हैं।
-इस संबंध में हरीपर्वत थाना प्रभारी राजा सिंह ने घटना की जानकारी न होने की बात कह के इतिश्री कर ली।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!