TRENDING TAGS :
श्रीकृष्ण जन्मभूमि भी मुक्त होगी, अयोध्या का निकलेगा हल : डॉ. सुब्रमण्यम
भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी यमुना शुद्धीकरण की मुहिम की अगुवाई मजबूती से करेंगे। यह काम वह सितंबर से शुरू कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले वह श्रीराम मंदिर निर्माण के मसले को हल होते देखना चाहते हैं। इस बार अयोध्या में दिवाली मनाने की बात कर संकेत में समझाने की कोशिश की कि तब तक मंदिर निर्माण का
मथुरा : भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी यमुना शुद्धीकरण की मुहिम की अगुवाई मजबूती से करेंगे। यह काम वह सितंबर से शुरू कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले वह श्रीराम मंदिर निर्माण के मसले को हल होते देखना चाहते हैं। इस बार अयोध्या में दिवाली मनाने की बात कर संकेत में समझाने की कोशिश की कि तब तक मंदिर निर्माण का कोई हल निकल आएगा। डॉ. स्वामी ने कहा कि मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मस्जिद से मुक्त करेंगे।
यह भी पढ़ें .....अयोध्या विवाद: सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर फिर तूफान
दीपावली अयोध्या में ही मनाई जाएगी
मथुरा में धार्मिक आयोजन में शामिल होने आए डॉ. स्वामी ने कहा अबकी बार दीपावली अयोध्या में ही मनाई जाएगी। उनका संकेत श्रीराम मंदिर के निर्माण की कोई राह तय होने से था। कहा कि हिदुओं की आस्था को देखते हुए कोर्ट उनके हक में फैसला भी दे सकता है। ऐसा न भी हुआ तो केंद्र सरकार नया कानून लाने से हिचकेगी नहीं। इसके बाद राम की भूमि अयोध्या पर भव्य मंदिर निर्माण होगा। काशी विश्वनाथ में भी पुनर्निर्माण करेंगे। इस बीच अगर मुसलमान राजी हो जाएं तो जो 40,000 मंदिरों का मुद्दा है, वह भी हल हो सकता है।
यह भी पढ़ें .....भारत रक्षा मंच से गरजे सुब्रमण्यम स्वामी- अब हम बैठने वाले नहीं हैं
जीएसटी को ही खत्म कर देना चाहिए
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के सवाल पर डॉ. स्वामी ने कहा कि इसमें तो सरकार की गलती है कि एक कमेटी के ऊपर हम निर्भर हैं। कमेटी मनमानी कर दाम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि मेरी राय में पेट्रोल के दाम 35 से 40 रुपये प्रति लीटर होने चाहिए। जीएसटी में पेट्रोल-डीजल को शामिल करने के सवाल पर कहा कि जीएसटी को ही देश से खत्म कर देना चाहिए। इसकी कोई जरूरत ही नहीं थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


