सर्वे नतीजा: अभी देश में चुनाव हुए तो NDA को मिलेंगी 342 सीटें

Newstrack
Published on: 26 May 2016 8:08 PM IST
सर्वे नतीजा: अभी देश में चुनाव हुए तो NDA को मिलेंगी 342 सीटें
X

[nextpage title="next" ] bjp theme song

नई दिल्ली: देश में अभी भी नरेंद्र मोदी की लहर बरकरार है। असम में चुनाव की जीत और सरकार के दो साल पूरे करने के बीच सर्वे में सामने आया है कि यदि देश में अभी चुनाव हो तो बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा।

एबीपी न्यूज और सर्वे एजेंसी IMRB INTERNATIONAL ने देश का मूड जाना है। इसके मुताबिक देशभर के लोगों ने मोदी सरकार के कामकाज को पसंद किया है।

इसके मुताबिक यदि आज चुनाव हो तो एनडीए को 342 सीटें मिलेंगी। कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट जाएगी। लेफ्ट को 14 सीटें मिल सकती हैं और अन्य को 121 सीटें मिलेंगी।

आगे की स्लाइड्स में जानिए, सर्वे में पूछे गए कई सवालों के और रोचक जवाब

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

1. सबसे लोकप्रिय नेता कौन?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- 47 फीसदी

राहुल गांधी – 06%

सोनिया गांधी – 09%

नीतीश कुमार – 04%

अरविंद केजरीवाल – 06%

2.दो साल में पीएम के तौर पर मोदी का काम कैसा है ?

बहुत अच्छा- 9%

अच्छा – 40%

औसत – 32%

खराब – 15%

बहुत खराब 3%

3. मोदी राज के दो साल में अच्छे दिन आए ?

हां- 38%, ना – 44%, पता नहीं – 18%

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, नीतीश को कितने लोग देखना चाहते हैं पीएम

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

4. नीतीश 2019 में पीएम बन सकते हैं ?

हां -16%, ना- 49%, पता नहीं – 35%

5. हर भारतीय को भारत माता की जय का नारा लगाना चाहिए ?

हां – 79% , नहीं – 11%, पता नहीं – 10%

6.मोदी राज में असहिष्णुता बढ़ने के आरोप सही हैं ?

हां – 29%, ना -39%, पता नहीं – 32%

7.जेएनयू और दूसरी यूनिवर्सिटी में विवाद से निपटने में मोदी सरकार कामयाब रही ?

हां – 44%. नहीं – 42%. पता नहीं – 14%

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, जब जनता से पूछा गया कांग्रेसी नेताओं ने अगूस्ता वेस्टलैंड में घूस लिया, क्या मिला जवाब

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

8. कांग्रेसी नेताओं ने आगूस्ता वेस्टलैंड घोटाल में घूस ली ?

हां – 67%, ना – 17%, पता नहीं – 16%

9.महंगाई रोकने में सरकार का काम कैसा रहा ?

उम्मीद से बेहतर – 14%

उम्मीद के मुताबिक- 21%

उम्मीद से कम – 35%

पता नहीं – 30%

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए आजीदी के बाद सबसे बेहतर पीएम कौन

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

11. आजादी के बाद सबसे बेहतरीन पीएम कौन ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – 24%

अटल बिहारी – 20%

इंदिरा गांधी – 20%

जवाहर लाल नेहरू – 6%

अब तक के सबसे बेहतरीन पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी पहली पसंद बने हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, यदि अभी चुनाव हुए तो यहां पढ़ें किस दल को कहां से कितनी सीटें मिलेंगी?

एनडीए को

उत्तर - 126 सीटें

दक्षिण - 50 सीटें

पूर्व - 62 सीटें

पश्चिम - 104 सीटें

कुल सीटें - 342 सीटें

आपको बता दें कि एनडीए को वर्तमान में 342 सीटें मिलेंगी फिलहाल एनडीए के पास 339 सीटें हैं. अर्थात अभी चुनाव हुए तो मोदी को फिर भारी बहुमत मिलेगा।

यूपीए को

उत्तर - 09 सीटें

दक्षिण - 21 सीटें

पूर्व - 24 सीटें

पश्चिम - 12 सीटें

सर्वे के मुताबिक यूपीए को कुल 66 सीटें मिलने की संभावना है जबकि फिलहाल उसके पास 62 सीटें हैं।

लेफ्ट को

उत्तर – 0 सीटें

दक्षिण – 8 सीटें

पूर्व – 6 सीटें

पश्चिम – 0 सीटें

अभी चुनाव हुए तो सर्वे के मुताबिक लेफ्ट को 14 सीटें मिलेंगी फिलहाल उसके पास 10 सीटें हैं।

[/nextpage]

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!