अयोध्या पर RSS के भी सुर तेज, स्‍वामी पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे ?

Rishi
Published on: 29 Oct 2018 9:45 PM IST
अयोध्या पर RSS के भी सुर तेज, स्‍वामी पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे ?
X

नई दिल्‍ली : राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने इस सुनवाई को लेकर बयान दिया था कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मुद्दे पर फैसला टल जाता है तो व‍ह दिसंबर में इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे।

ये भी देखें :अयोध्या मामले की सुनवाई टली, नई पीठ जनवरी में तय करेगी कब से हो सुनवाई

इसके साथ ही आरएसएस का भी अयोध्या मामले पर बयान आया है। आरएसएस ने कहा, श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो और वह भी शीघ्र। बयान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने दिया।

बयान में अरुण कुमार ने कहा कि हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में यह स्वीकार किया था कि उपरोक्त स्थान रामलाल का जन्म स्थान है। तथ्य और प्राप्त साक्ष्यों से भी यह सिद्ध हो चुका है कि मंदिर तोड़कर ही वहां कोई ढांचा बनाने का प्रयास किया गया।

ये भी देखें :Statue of Unity : सबसे ऊँचा, सबसे शानदार.. लौह पुरूष है हमारा सरदार!

कुमार ने कहा कि संघ का मत है कि जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर शीघ्र बनना चाहिए और जन्म स्थान पर मन्दिर निर्माण के लिए भूमि मिलनी चाहिए। मन्दिर बनने से देश में सद्भावना और एकात्मता का वातावरण निर्माण का होगा।

ये भी देखें :वायरल सच: जानिए क्या है भगवान राम के लंका से 21 दिन बाद अयोध्या आने की सच्चाई

अयोध्या विवाद कब क्या हुआ?

1949: बाबरी मस्जिद के भीतर भगवान राम की मूर्तियां देखी गई

सरकार ने परिसर को विवादित घोषित कर भीतर जाने वाले दरवाज़े को बंद किया

1950: फ़ैज़ाबाद अदालत में याचिका दायर कर मस्जिद के अंदर पूजा करने की मांग

हिंदुओं को मस्जिद के भीतर पूजा करने की इजाज़त, भीतरी प्रांगण बंद

1959: निर्मोही आखड़ा ने याचिका दायर कर मस्जिद पर नियंत्रण की मांग की

1961: सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की याचिका, मस्जिद से मूर्तियों को हटाने की मांग

1984: वीएचपी ने राम मंदिर के लिए जनसमर्थन जुटाने का अभियान शुरू किया

1986: फ़ैज़ाबाद कोर्ट ने हिंदुओं की पूजा के लिए मस्जिद के द्वार खोलने के आदेश दिए

1989: राजीव गांधी ने विश्व हिंदू परिषद को विवादित स्थल के क़रीब पूजा की इजाज़त दी

वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर के समर्थन में रथ यात्रा निकाली

बिहार के समस्तीपुर में लालू सरकार ने आडवाणी को गिरफ़्तार किया

1992: कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद गिराया, अस्थाई मंदिर का निर्माण किया

देशभर में दंगे हुए जिसमें 2000 से अधिक लोगों की जानें गई

1992: केन्द्र सरकार ने जस्टिस लिब्रहान की अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया

2003: इलाहाबाद हाइकोर्ट ने ASI को विवादित स्थल की खुदाई का आदेश दिया

ASI की रिपोर्ट में मस्जिद के नीचे मंदिर के संकेत

2010: इलाहाबाद हाइकोर्ट ने विवादित ज़मीन को तीन भाग में बांटने के आदेश दिए

अलग-अलग पक्षकारों ने हाइकोर्ट के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!