गाजीपुर-आनंद विहार के बीच चलेगी सुहेलदेव सुपरफास्ट, ये है पूरा शेड्यूल

Admin
Published on: 11 April 2016 9:29 PM IST
गाजीपुर-आनंद विहार के बीच चलेगी सुहेलदेव सुपरफास्ट, ये है पूरा शेड्यूल
X

लखनऊ: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने लोकसभा क्षेत्र गाजीपुर को एक नई एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा दिया है। इस ट्रेन का नाम ‘सुहेलदेव एक्सप्रेस’ होगा और यह हफ्ते में तीन दिन चलेगी।

13 को झंडी दिखा करेंगे रवाना

-22419/22420 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर ‘सुहेलदेव’ ट्राई-वीकली सुपरफास्ट का शुभारंभ 13 अप्रैल को होगा।

-17.00 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पर मनोज सिन्हा झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

-ट्रेन को रेगुलर तरीके से 14 अप्रैल से आनंद विहार टर्मिनल से और 15 अप्रैल से गाजीपुर सिटी से किया जाएगा।

-22420 आनंद विहार टर्मिनस से हर मंगलवार, वृहस्पतिवार और शनिवार को और 22419 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल ‘सुहेलदेव’ ट्राई-वीकली एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

ये रहेगा ट्रेन का शिड्यूल

-13 अप्रैल को गाजीपुर सिटी से 17.00 बजे रवाना होकर औड़िहार से 18.24 बजे, जौनपुर से 19.30 बजे, जफराबाद से 20.05 बजे, सुल्तानपुर से 21.17 बजे, लखनऊ से 23.58 बजे दूसरे दिन बरेली से 03.22 बजे, मुरादाबाद से 05.00 बजे और गाजियाबाद से 07.35 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनल 08.10 बजे पहुंचेगी।

14 अप्रैल से ये होगा शिड्यूल

22419 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस ‘सुहेलदेव’ ट्राई-वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 17.30 बजे रवाना होकर औड़िहार से 18.24 बजे, जौनपुर से 19.30 बजे, जफराबाद से 20.05 बजे, सुल्तानपुर से 21.17 बजे, लखनऊ से 23.58 बजे दूसरे दिन बरेली से 03.22 बजे, मुरादाबाद से 05.00 बजे तथा गाजियाबाद से 07.35 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 08.10 बजे पहुंचेगी ।

-आनंद विहार टर्मिनल से 18.45 बजे रवाना होकर गाजियाबाद से 19.15 बजे, मुरादाबाद से 21.40 बजे, बरेली से 23.28, बजे दूसरे दिन लखनऊ से 03.20 बजे, सुल्तानपुर से 05.40 बजे, जफराबाद से 07.30 बजे, जौनपुर से 07.45 बजे तथा औड़िहार से 08.42 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 09.15 बजे पहुंचेगी।

कौन से कोच कितने

ट्रेन में पावर कार के दो, एसी फर्स्ट क्लास का एक, वातानुकूलित एसी टू टियर का एक, और एसी थ्री टियर का एक, स्लीपीर के छह और जनरल क्लास के छह कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

1 / 1
Your Score0/ 1
Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!