TRENDING TAGS :
मथुरा: 180 किमी. की रफ्तार से दौड़ी टैल्गो, गतिमान एक्स. को छोड़ा पीछे
मथुरा: देश की सबसे तेज ट्रेन संचालन के लिए मथुरा में हो रहे ट्रायल के अंतर्गत पांचवें दिन बुधवार को टैल्गो की रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई।टैल्गो का ट्रायल मथुरा से पलवल के बीच किया गया। इस दौरान टैल्गो ने 84 किमी का सफर मात्र 38 मिनट में पूरा किया। गौरतलब है कि टैल्गो का ट्रायल बीते पांच दिनों से जारी है। गौरतलब है कि देश में अब तक सबसे तेज चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 160 किमी. प्रतिघंटा है। इस लिहाज से टैल्गो ने गतिमान एक्सप्रेस को पीछे छोड़ दिया है।
टैल्गो ट्रायल से जुड़ी मुख्य बातें :
-रेल अधिकारियों ने बताया टैल्गो ट्रायल के तहत इसकी रफ़्तार 180 किमी प्रतिघंटा तक किया जाना है।
-मंगलवार को यह टारगेट भी पूरा कर लिया गया।
-26 जुलाई तक ट्रायल लगातार चलेगा।
-अभी खाली ट्रेन का ट्रायल चल रहा है, उम्मीद है कि अब कोच में वजन रखकर ट्रायल किया जाए।
-180 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रायल सफल रहने के बाद मथुरा-मुंबई के मध्य भी एक हफ्ते तक ट्रायल होगा।
-स्पेन की तकनीकी टीम ट्रेन संचालन को बारीकी से देख रही है, ताकि इसकी कमियों को दूर किया जा सके।
भारतीय रेल का नया रिकॉर्ड
-मथुरा और पलवल के बीच 180 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाना भारतीय रेलवे के लिए रफ्तार का नया रिकॉर्ड है।
-गौरतलब है कि देश में अब तक सबसे तेज चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 160 किमी. प्रतिघंटा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!