TRENDING TAGS :
तेज को लालू की सलाह- बबुआ मान जा, इलेक्शन के समय बा, बहुत बदनामी होई
पटना : सिर पर लोकसभा चुनाव सवार है और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चुनावी रणनीति छोड़ परिवार की कलह निपटाने में लगे हैं जैसा कि आपको पता ही है कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या के तलाक लेने के फैसले ने घर में हंगामा खड़ा कर दिया। पिता से मुलाकात करने पहुंचे तेज उनके सामने फूट फूट कर रोए इसके बाद आज एक बार फिर उन्होंने कहा, मर जाएं क्या, फांसी लगा लें’।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, मेरी पापा से मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा है कि उनकी जमानत तक मैं इंतजार कर लूं। लेकिन मैं रुक नहीं सकता है।
ये भी देखें :लालू के लाल तेजस्वी पर आरोप तो बहुत लगे, लेकिन ये वाले सबसे संगीन हैं
ये भी देखें :तांत्रिक की सलाह पर तलाक ले रहे लालू के लाल? डाल दी अर्जी
धमकी देते हुए तेज ने कहा, ‘मर जाएं क्या, फांसी लगा लें। परिवार के लोग एक बाहरी के साथ खड़े हैं। कोई मेरा साथ नहीं दे रहा रहा है।
क्या बोले लालू
शनिवार को तेज ने लालू से रिम्स के पेइंग वार्ड में बात की। इस दौरान लालू ने तेज से कहा, बबुआ मान जा, इलेक्शन के समय बा, बहुत बदनामी होई। बाद में लालू ने कहा, जा हम आईब त बात होई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!