TRENDING TAGS :
ढाका में ऑपरेशन खत्म, 6 आतंकी ढेर, सभ्ाी बंधकोंं को छुड़ाया गया
ढाकाः बांग्लादेश में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। इसमें एक विदेशी समेत 18 नागरिकोंं को छुड़ा लिया गया है। कांबिंग ऑपरेशन चल रहा है। 6 आतंकियों को मार गिराया गया है जबकि एक केे जिंदा पकड़े जाने की खबर है आतंकियों ने काले कपड़े से पूरे रेस्त्रा को ढक दिया था। सीसीटीवी कैमरों को भी ध्वस्त कर दिया।
आतंकियों ने वहां मौजूद 40 लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें 20 विदेशी थे। आतंकियों ने रेस्तरां के बाहर और भीतर गोलीबारी की और ग्रेनेड भी फेंका। इससे इटली के दो नागरिकों, पुलिस के एक असिस्टेंट कमिश्नर और 5 से ज्यादा पुलिसर्मियों की मौत की खबर है। हमले में पुलिसवालों समेत करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
होले आर्टिसन बेकरी में मौजूद 10 लोग हमले के दौरान छत पर पहुंच गए और जान बचाकर वहां से निकल भागे। उधर, आईएसआईएस से जुड़ी एक वेबसाइट ने रेस्तरां पर हुए हमले में आतंकी संगठन का हाथ बताया है। इस वेबसाइट ने दावा किया है कि आईएसआईएस आतंकियों के हमले में 20 लोगों की मौत हुई है। वेबसाइट के इस दावे की खबर लिखे जाने तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
होले आर्टिसन बेकरी रेस्तरां की फाइल फोटो
कैसे हुआ हमला?
-शुक्रवार रात अति सुरक्षित गुलशन इलाके के होली आर्टिसन बेकरी रेस्तरां में लोग इकट्ठा थे।
-गुलशन इलाके में 34 देशों के दूतावास हैं, रेस्तरां में आए विदेशी दूतावासों में काम करते हैं।
-अल्लाह हो अकबर का नारा लगाते हुए बंदूकधारी पहुंचे, पहले ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी की।
-इसके बाद हमलावर रेस्तरां में दाखिल हुए और वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया।
ढाका के डीएमसीएच हॉस्पिटल में दाखिल पुुलिसकर्मी आलमगीर और प्रदीप
ढाका में टीवी बंद
-शुक्रवार रात हमले के बाद बांग्लादेश के टीवी चैनलों ने मौके से लाइव कवरेज जारी रखा हुआ था।
-इसके बाद सरकार ने रात 12 बजे के करीब सभी चैनलों को लाइव कवरेज दिखाने से रोक दिया।
-ऐसा आतंकियों के हैंडलर्स को सुरक्षाबलों की रणनीति जाहिर न होने देने के लिए किया गया।
मौके पर क्या है माहौल?
-रेस्तरां को सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया है।
-पूरे इलाके को भी सील कर दिया गया है।
-रैपिड एक्शन बटालियन और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स को तैनात किया गया है।
-गुलशन इलाके के पुलिस प्रमुख रफीकुल इस्लाम के मुताबिक आतंकियों ने कोई मांग नहीं रखी है।
बांग्लादेश में आईएसआईएस की है पैठ
-आईएसआईएस ने कुछ महीने पहले बांग्लादेश में अपनी पैठ का दावा किया था।
-बीते कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदुओं और ब्लॉगरों की हत्या की घटनाएं हुई हैं।
-शुक्रवार को ही पाबना जिले में मंदिर में पुजारी की हत्या कर दी गई थी।
शेख हसीना ने कहा कि रमजान में कौन मुसलमान हत्याएं करेगा
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता ये आतंकी भी धर्म के दुश्मन थे। उन्होंने कहा कि रमजान में कौन मुसलमान हत्याएं करेगा ? हमें ऑपरेशन खत्म करने में कामयाबी मिली। इसमें हमले में 7 आतंकी शामिल थे। हमले में करीब 30 पुलिसवाले जख्मी हुए हैं। बहादुरी से लड़ने के लिए हमारे कमांडो का शुक्रिया। विदेशी मीडिया ऐसे किसी आतंकी हमले में मौत की तस्वीरें नहीं दिखाती, लेकिन हमारे यहां टीवी चैनलों में इस तरह की फोटो दिखाने में होड़ सी लग जाती है जबकि इससे बचना चाहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!