J&K: आतंकी हमले में यूपी के 5 समेत 8 जवान शहीद, दो दहशतगर्द ढेर

By
Published on: 25 Jun 2016 9:21 PM IST
J&K: आतंकी हमले में यूपी के 5 समेत 8 जवान शहीद, दो दहशतगर्द ढेर
X

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पंपोर में शनिवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर हमला किया। आतंकियों का मुकाबला करते हुए 8 जवान शहीद और 21 अन्य घायल हुए। शहीद जवानों में 5 यूपी के हैं। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को भी मार गिराया। इनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर दुख जताया है।

इन जवानों ने दी शहादत

-इलाहाबाद के राजेश कुमार, फिरोजाबाद के वीर सिंह शहीद हुए।

-उन्नाव के केके यादव और जौनपुर के संजय कुमार सिंह भी शहीद।

-मेरठ के रहने वाले सतीश चंद भी आतंकी हमले में शहीद हुए।

-इनके अलावा रोपड़ पंजाब के जगतार सिंह, त्रिवेंद्रम केरल के जी. जयचंद्रन भी शहीद।

-बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले संतोष साव ने भी शहादत दी।

आतंकियों के पास से मिले ये हथियार

-हमले के बाद सेना भी घटनास्थल पर पहुंच गई और व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।

-मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफलें, 11 मैगजीन, 6 हैंड ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद हुए।

crpf आतंकी हमले के बाद तैनात सेना और पुलिस के जवान

फायरिंग प्रैक्टिस के बाद लौट रहे थे जवान

-सीआरपीएफ के करीब 70 जवान फायरिंग प्रैक्टिस के बाद लौट रहे थे जब आतंकियों ने उनके काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी।

-गंभीर रूप से जख्मी 6 जवानों को श्रीनगर के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

एक महीने के अंदर यह चौथा आतंकी हमला

-इस महीने में सुरक्षा बलों पर आतंकियों का यह चौथा हमला है।

-इससे पहले के तीन हमलों में पांच पुलिस और बीएसएफ के जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी जताया शोक

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!