TRENDING TAGS :
अब एक क्लिक पर मिलेगी यूपीडा की जानकारियां, एक्सप्रेस वे पर पहुंचते ही दिखेगा App
लखनऊ: केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाते हुए योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने यूपीडा की नई वेबसाइट का सोमवार को उद्घाटन कर दिया। अब यूपीडा के सभी क्रिया कलाप मात्र एक क्लिक की दूरी पर होंगे।
इस मौके पर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि एक्सप्रेस वे चलाने का काम 24 घंटे का होता है। सभी सहायता देनी होती हैं। पुलिस और कानून व्यवस्था के लिए भी 24 घंटे तैयार रहना पड़ता है। इसी तरह एक्सप्रेसवे में भी 24 घंटे तैयार रहना पड़ता है।
बनी रहे यूपीडा की पहचान
प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का काम अक्टूबर तक शुरू हो जाएगा। डिफेंस कॉरिडोर का काम भी यूपीडा को करना है। एक्सप्रेसवे में जो भी सूचना है, वह वेबसाइट पर दिखाई दे। सबसे ज्यादा जमीन अधिग्रहण हो रहा है आने वाले समय मे यह भी वेबसाइट पर डालेंगे की कौन सी जमीन कहाँ ली जा रही है।
मंत्री सतीश महाना ने कहा कि यूपीडा बहुत प्रचलित विभाग नहीं है। यूपीडा की अपनी पहचान बने और क्वालिटी बनी रहे। उसकी पारदर्शिता भी बनी रहे।
हाईवे पर चलते ही मोबाइल पर दिखेगा एप
प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब हाईवे पर चलते ही आपके मोबाइल पर यूपीडा का एप आ जायेगा। उस पर सारी जानकारी होती है। 100 किमी की अधिकतम स्पीड है, पर लोग ज्यादा स्पीड में चलते हैं। व्यक्ति को अपने जीवन की चिंता होनी चहिये। समाज में यह जागरूकता फैले। पारदर्शिता के जमाने मे कोई जानकारी चाहता है तो वह मिलेगी। यदि कोई पर्सनल इंटरेस्ट के लिए आरटीआई लगाता है तो उसे स्वीकारने की जरूरत नहीं है। पहले प्लान करना, प्रोसेस बनाना फिर मॉनिटरिंग करना। इसमें यूपीडा सक्षम है। सप्लीमेंट्री बजट में सभी सड़को के लिए व्यवस्था कर दी है।
औद्योगिक विकास के प्रमुख सचिव आरके सिंह ने कहा की ये विभाग नए नए आयाम रच रहा है। आने वाले दिनों में यूपी ग्रोथ में नए आयाम रचने जा रहा है। जैसा कलेवर वेब पेज का है वैसा ही काम यूपीडा करे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


