विधान परिषद की 36 सीटों पर चुनाव 3 मार्च को, अधिसूचना 8 फरवरी को

Newstrack
Published on: 30 Jan 2016 4:04 PM IST
विधान परिषद की 36 सीटों पर चुनाव 3 मार्च को, अधिसूचना 8 फरवरी को
X

लखनऊ : यूपी विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार की खाली 36 सीटों पर चुनाव तीन मार्च को कराया जाएगा। राज्य चुनाव आयोग की जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसकी अधिसूचना 8 फरवरी को जारी की जाएगी। मतदान तीन को होगा। मतगणना 6 मार्च को होगी और उसी दिन रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इस बीच चुनाव क्षेत्र में केन्द्र या राज्य के मंत्री उद्घाटन या शिलान्यास नहीं कर पाएंगे ।

विधान परिषद चुनाव से जुड़ी मुख्य बातें

-36 एमएलसी के चुनाव तीन मार्च को।

-अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी।

-अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू होगा।

-नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी।

-16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

-18फरवरी को नाम वापस लिए जाएंगे।

-मतगणना 6 मार्च को।

-परिणाम भी उसी दिन घोषित होंगे।

-सदस्यों का कार्यकाल 15 जनवरी को खत्म हो चुका है।

इन क्षेत्रों में होने हैं चुनाव

-मथुरा-एटा-मैनपुरी क्षेत्र से दो सदस्य चुने जाएंगे जबकि शेष सभी क्षेत्र से एक सदस्य चुना जाएगा ।

-मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई-खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव।

-रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, फैजाबाद-अंबेडकरनगर, बस्ती-सिद्धार्थनगर , गोरखपुर-महाराजगंज।

-देवरिया, आजमगढ़ -मउ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर। -झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा -फर्रूखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मथुरा-एटा- मैनपुरी।

-अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!