TRENDING TAGS :
विधान परिषद की 36 सीटों पर चुनाव 3 मार्च को, अधिसूचना 8 फरवरी को
-36 एमएलसी के चुनाव तीन मार्च को।
-अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी।
-अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू होगा।
-नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी।
-16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
-18फरवरी को नाम वापस लिए जाएंगे।
-मतगणना 6 मार्च को।
-परिणाम भी उसी दिन घोषित होंगे।
-सदस्यों का कार्यकाल 15 जनवरी को खत्म हो चुका है।
-मथुरा-एटा-मैनपुरी क्षेत्र से दो सदस्य चुने जाएंगे जबकि शेष सभी क्षेत्र से एक सदस्य चुना जाएगा ।
-मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई-खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव।
-रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, फैजाबाद-अंबेडकरनगर, बस्ती-सिद्धार्थनगर , गोरखपुर-महाराजगंज।
-देवरिया, आजमगढ़ -मउ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर। -झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा -फर्रूखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मथुरा-एटा- मैनपुरी।
-अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!