TRENDING TAGS :
जीत के बाद बोले वेंकैया-निर्भय होकर करूंगा राज्यसभा का निष्पक्ष संचालन
नई दिल्ली : नवनियुक्त उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि राज्यसभा के सभापति के रूप में वह निर्भय और निष्पक्ष होकर सदन की कार्यवाही का संचालन करने, और सभी सदस्यों की मदद से उसकी मर्यादा व शिष्टाचार को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।
ये भी देखें:उपराष्ट्रपति जो बने देश के प्रथम नागरिक, जानिए दक्षिण कनेक्शन
नया उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के तुरंत बाद नायडू ने कहा, "राज्यसभा के सभापति के रूप में मैं निर्भय और निष्पक्ष होकर सदन का कामकाज संचालित करने की ईमानदार कोशिश करूंगा। मैं सदन के कामकाज के नियमों और संकल्पों के अनुसार काम करूंगा और सभी सदस्यों के सहयोग से सदन की मर्यादा को बनाए रखूंगा।"
उन्होंने कहा कि वह इस बात की कोशिश करेंगे कि ऊपरी सदन का हर सदस्य देश के सामने खड़े मुद्दों को सुलझाने की दिशा में अर्थपूर्ण योगदान करे।
नायडू 10 अगस्त को हामिद अंसारी का स्थान लेंगे। उन्होंने कहा, "भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित कर मुझे जो सम्मान मिला है, उसके लिए मैं अभिभूत हूं।" इस निर्वाचन के जरिए वह राज्यसभा के सभापति भी होंगे।
ये भी देखें:भारत व चीन में जल्द हो सकती है मुकम्मल जंग : मेघनाद देसाई
भाजपा के पूर्व नेता ने कहा कि वह "खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य कई पार्टियों के नेताओं के आभारी हैं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी देने का विचार किया।"
उन्होंने कहा, "मैं संसद के सम्मानित सदस्यों के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने मुझपे भरोसा जताया और यह जिम्मेदारी मुझे सौंपी।"
वेंकैया ने कहा कि वह इस बात से अभिभूत हैं कि एक आम आदमी को यह सम्मान प्राप्त हुआ है, क्योंकि "मेरी जड़ें एक सामान्य किसान परिवार से जुड़ी हुई हैं।"
वेंकैया ने कहा, "यह हमारे संसदीय लोकतंत्र की सुंदरता और क्षमता की बात करता है। संसद हमारे लोकतांत्रिक राजनीति का सर्वोच्च मंच हैं, जो जन जीवन की बेहतरी के लिए आवश्यक विधायी उपायों के जरिए हमारे देश के सामाजिक-आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए है।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!