TRENDING TAGS :
अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने पर हिंसा, दरोगा समेत कई घायल
सहारनपुर: शुक्रवार की शाम घडकौली गांव में डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर कुछ असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी। घटना के बाद दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में कई पुलिसकर्मियों समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
सुलग रहा था विवाद
-गागलहेड़ी थाना इलाके के गांव घडकौली में पिछले कई दिनों से एक विवादित बोर्ड को लेकर दलितों और सवर्णों में तनातनी चल रही थी।
-इसी बीच शुक्रवार शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने गांव में लगी डा. अंबेडकर की मूर्ति पर कालिख पोत दी। जिसके बाद भड़का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।
-हिंसा में लाठी डंडों के साथ हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ। दोनों ओर से एक दूसरे पर पथराव किया गया, जिसमें थाना फतेहपुर के एक दरोगा और दूसरे पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों लोग घायल हो गये।
भारी पुलिस फोर्स तैनात
-मौके पर पहुंची पुलिस जब हिंसा पर काबू नहीं पा सकी तो एसडीएम सदर रामविलास यादव, सीओ सदर आनन्द कुमार पांडेय चार थानों की पुलिस के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे।
-पुलिस फोर्स ने लाठियां फटकारकर दंगाइयों को तितर बितर किया। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पीएसी भी बुला ली गई है।
-एसडीएम सदर रामविलास यादव ने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!