NOIDA : मौसम का बदला मिजाज, आंधी से गिरा होर्डिंग, बाइक सवार की मौत

By
Published on: 23 May 2016 8:02 PM IST
NOIDA : मौसम का बदला मिजाज, आंधी से गिरा होर्डिंग, बाइक सवार की मौत
X

नोएडा: सोमवार शाम आई तेज आंधी ने जमकर तबाही मचाई। नोएडा के सेक्टर-18 में तेज़ आंधी के दौरान प्राधिकरण की ओर से लगाए गए शाइन बोर्ड होल्डिंग एक बाइक और कार के ऊपर जा गिरा। इस घटना में एक की मौत हो गई।

होर्डिंग की चपेट में आने से एक की मौत

-सोमवार शाम एकाएक मौसम ने करवट ली। बादलों ने दिन में अंधेरा जैसे हालात बन गए।

-तेज आंधी की वजह से शाइन बोर्ड होल्डिंग गिर गया।

-इसके चपेट में दो बाइक सवार और एक कार में बैठा व्यक्ति आ गया।

-इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई।

-मृतक का नाम मुन्ना (27 साल) था।

-मूल रूप से बिहार के गोपालगंज का रहने वाला मुन्ना फरीदाबाद में रहता था।

-कार में बैठे दो लोग घायल हो गए, जिसमें से एक सतेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।

-घायलों को इलाज के लिए नोएडा के एक निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया।

noida-2

हादसे के कारण लगा लंबा जाम

-ये हादसा सेक्टर-18 के डीएलएफ मॉल के गेट नंबर-6 के पास

-हादसे के बाद फिल्म सिटी से सेक्टर-18 जाने वाले रोड पर काफी लंबा जाम लग गया।

-स्थिति पर काबू पाने के लिए नोएडा के थाना सेक्टर-20 और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची।

-क्रेन की मदद से होल्डिंग को हटाकर जाम खुलवाया गया।

क्षतिग्रस्त कार क्षतिग्रस्त कार

ये बताया एएसपी ने :

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया, 'इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। हादसे के पीछे की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!